लखनऊ: राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. अमेठी जिले की रहने वाली दो महिलाओं ने गांव के दबंगों से तंग आकर विधानसभा के सामने खुद को आग लगा ली. आग से झुलसी महिला को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों पीड़िता अमेठी जिले के जामु गांव की रहने वाली हैं. बताया जा रहा है कि गांव के दबंग दोनों महिलाओं को जमीन के लिए परेशान कर रहे थे. वहीं आरोप है कि क्षेत्रीय पुलिस भी इन पीड़िताओं की कोई सुनवाई नहीं कर रही थी.
महिला ने खुद को लगाई आग
कानपुर के बाद अब लखनऊ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि अमेठी जिले में दबंगों और पुलिस की सांठ-गांठ के बीच पीड़ित महिलाओं का उत्पीड़न किया जाता रहा है. बार-बार पुलिस से मामले की शिकायत करने के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिला. परेशान होकर पीड़ित महिलाओं ने शुक्रवार को विधानसभा के सामने गेट नम्बर 3 पर खुद को आग लगा ली. आग से झुलसी महिलाओं को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि महिला बुरी तरह से जल चुकी है, जिनका इलाज जारी है.
पीड़िता पर दर्ज किया गया था केस
आपको बता दें कि पीड़िता की तहरीर पर जामो थाने में अर्जुन साहू समेत चार लोगों के खिलाफ 323, 354 का मुकदमा दर्ज हुआ था. इतना ही नहीं, विपक्षी अर्जुन साहू की तहरीर पर गुड़िया के खिलाफ भी धारा 323, 452, 308 का मुकदमा दर्ज हुआ था. दो दिन पहले गौरीगंज सीओ अर्पित कपूर ने दोनों मां बेटी का बयान दर्ज किया था. कुछ दिन पहले ही पीड़ित महिला ने आईजी अयोध्या से भी न्याय की गुहार लगाई थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
पीड़ित महिला का कहना है कि वह अमेठी गांव के जमुआ गांव की रहने वाली है. जमीन को लेकर गांव के दबंग सुनील और उसके साथी मेरे साथ मारपीट करते हैं. दबंगों के खिलाफ पुलिस से भी शिकायत की है, लेकिन पुलिस से बार-बार शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है.