लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर महिलाओं ने तीसरे दिन भी बड़ी संख्या में प्रदर्शन किया. शुक्रवार से चल रहा महिलाओं का प्रदर्शन रविवार को अपने तीसरे दिन भी लगातार जारी है. लखनऊ के घण्टाघर पर दो दिन से जहां इन महिलाओं की तादाद सैकड़ो में थी वहीं रविवार को यह संख्या हजारों में पहुंच गई.
तीसरे दिन भी जारी रहा महिलाओं का धरना
- राजधानी में शुक्रवार से सीएए और एनआरसी को लेकर महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं.
- महिलाओं का यह प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा.
- इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए राजधानी के आस-पास के इलाकों से महिलाएं पहुंच रही हैं.
- प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बॉयकाट सीएए और सरकार विरोधी नारे भी लगाए.
- रविवार का दिन देखते हुए पुलिस भी बड़ी संख्या में मुस्तै रही .
- इस दौरान पुलिस के साथ पीएसी की भी कई कम्पनियां धरना स्थल के आसपास और हुसैनाबाद इलाके में लगाई गई हैं.
प्रदर्शन में छोटे बच्चों से लेकर बुज़ुर्ग महिलाएं भी शामिल
घण्टाघर पर चल रहे प्रदर्शन में राजधानी की महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल रहीं. इसके साथ ही धरने में छोटे बच्चे और बुज़ुर्ग महिलाए भी शामिल है, जो अपने परिवार के साथ यहां पहुंची है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि वह भारत सरकार से शांतिपूर्ण ढंग से इस धरने के माध्यम से मांग कर रही है कि इस कानून को वापस लिया जाए.