लखनऊ: अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन एसएन साबत ने बीकेटी (बक्शी का तालाब) थाने पर नवनिर्मित पुलिस क्षेत्राधिकारी के कार्यालय का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीकेटी में एक महिला थाना सृजित किया जा रहा है. साथ ही महिंगवां पुलिस चौकी को उच्चीकृत कर थाना बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
राजधानी लखनऊ में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद लखनऊ ग्रामीण पुलिस के क्षेत्राधिकार में बीकेटी सीओ का कोई स्थायी कार्यालय नहीं था. बीकेटी थाना परिसर में कार्यालय के नए भवन का निर्माण कराया गया है. नवनिर्मित सीओ कार्यालय का शुक्रवार को एडीजी लखनऊ एसएन साबत और आईजी जोन लक्ष्मी सिंह ने लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि बीकेटी के सीओ अब यहां से बीकेटी और इटौंजा दो थानों का पर्यवेक्षण करेंगे. उन्होंने बताया कि बीकेटी थाने के निकट एक महिला थाने का सृजन किया जा रहा है. इसके लिए जमीन भी चिन्हित की जा चुकी है. इटौंजा थाना क्षेत्र की महिंगवां पुलिस चौकी को उच्चीकृत कर नया थाना बनाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था का पालन कराने में यह व्यवस्था सहायक हो.
लोकार्पण कार्यक्रम में प्रभारी एसपी ग्रामीण आदित्य लांग्हे, सीओ डॉ. ह्यदेश कठेरिया, एसडीएम डॉ. संतोष कुमार, बीकेटी के इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी श्रीश मिश्रा भी उपस्थित रहे.