लखनऊ: राजधानी के गोमती नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उजरियांव गांव में कई दिनों से CAA और NRC कानून को लेकर विरोध चल रहा है. वृहस्पतिवार की रात महिलाओं ने शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को कैंडल और दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी. बच्चों ने हाथों में गांधी जी की तस्वीर ली थी, जिस पर लिखा था कि 'आजादी हम लेकर रहेंगे, आजादी हम लेकर रहेंगे' आदि के नारे लगाकर CAA और NRC कानून का विरोध किया.
CAA और NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन
- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दे रही महिलाओं के बीच रिहाई मंच के अध्यक्ष मोहम्मद शोएब भी पहुंचे.
- उन्होंने गांधी जी की प्रतिमा पर माला चढ़ाकर और कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
- महिलाएं NRC और CAA के विरोध में नारे लगा रही थीं.
- वहीं पुलिस के आला अधिकारी और गोमती नगर थाने की पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: फूलों की रंगोली सजाकर केजीएमयू के मेडिकोज ने मनाई बसंत पंचमी