लखनऊ : सोशल मीडिया में मंगलवार को एक तस्वीर राजधानी में चर्चा का विषय बनी हुई है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन महिला नेता उजमा परवीन ने ट्विटर पर विधानसभा के पास नमाज पढ़ते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है कि मुझे आज़ादी से नमाज पढ़ने का अधिकार है.
-
अगर नमाज़ पढ़ने की वजह से मेरे ऊपर मुक़दमा लिखा जाता है या मुझे गिरफ्तार किया जाता है तो मुझे अफसोस नहीं है क्योंकि मेरा हिंदुस्तान आज़ाद है हिंदुस्तान की हर सर ज़मीन आज़ाद है बस में किसी धर्म को ठेस नहीं पहुंचाती और हिंदुस्तान की हर सर ज़मीन पर अपने धर्म को फॉलो करती हूं
— Sayyad Uzma Parveen (@UzmaParveenLKO) March 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अगर नमाज़ पढ़ने की वजह से मेरे ऊपर मुक़दमा लिखा जाता है या मुझे गिरफ्तार किया जाता है तो मुझे अफसोस नहीं है क्योंकि मेरा हिंदुस्तान आज़ाद है हिंदुस्तान की हर सर ज़मीन आज़ाद है बस में किसी धर्म को ठेस नहीं पहुंचाती और हिंदुस्तान की हर सर ज़मीन पर अपने धर्म को फॉलो करती हूं
— Sayyad Uzma Parveen (@UzmaParveenLKO) March 28, 2023अगर नमाज़ पढ़ने की वजह से मेरे ऊपर मुक़दमा लिखा जाता है या मुझे गिरफ्तार किया जाता है तो मुझे अफसोस नहीं है क्योंकि मेरा हिंदुस्तान आज़ाद है हिंदुस्तान की हर सर ज़मीन आज़ाद है बस में किसी धर्म को ठेस नहीं पहुंचाती और हिंदुस्तान की हर सर ज़मीन पर अपने धर्म को फॉलो करती हूं
— Sayyad Uzma Parveen (@UzmaParveenLKO) March 28, 2023
नमाज पढ़ने वालों पर पाबंदी लगाने वालों को दिया जवाब : सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन की नेता सैय्यद उजमा परवीन ने नमाज पढ़ते हुए एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है कि अलहमदुलिल्ला लखनऊ विधानसभा के सामने असर की नमाज अदा की. जो यह कहते हैं हमारी नमाज पर पाबंदी लगा देंगे तो हम भी अपने हिंदुस्तान की हर सरज़मीन पर नमाज पढ़कर दिखा देंगे. हमारा देश आज़ाद है, इसीलिए मुझे आज़ादी से नमाज पढ़ने का अधिकार है. उजमा ने बताया कि वो रोज से हैं. ऐसे में शाम को नमाज का वक्त हुआ तो उन्होंने विधानसभा के करीब सचिवालय मेट्रो स्टेशन के बाहर ही नाम पढ़नी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि नमाज पढ़ते हुए तस्वीर ट्विटर पोस्ट करने के पीछे का कारण नमाज को कहीं भी पढ़ने पर यूपी में पाबंदी लगाना है. उन्होंने कहा कि इसीलिए उन्होंने जानबूझ कर विधानसभा के सामने नमाज पढ़ कर पाबंदी लगाने वालों को संदेश दिया है.
-
अलहमदुलिल्ला लखनऊ विधानसभा के सामने असर की नमाज़ अदा की जो यह कहते हैं हमारी नमाज़ पर पाबंदी लगा देंगे तो हम भी अपने हिंदुस्तान की हर सरज़मीन पर नमाज़ पढ़कर दिखा देंगे हमारा देश आज़ाद है इसीलिए मुझे आज़ादी से नमाज पढ़ने का अधिकार है pic.twitter.com/2ePQ9TxVCs
— Sayyad Uzma Parveen (@UzmaParveenLKO) March 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अलहमदुलिल्ला लखनऊ विधानसभा के सामने असर की नमाज़ अदा की जो यह कहते हैं हमारी नमाज़ पर पाबंदी लगा देंगे तो हम भी अपने हिंदुस्तान की हर सरज़मीन पर नमाज़ पढ़कर दिखा देंगे हमारा देश आज़ाद है इसीलिए मुझे आज़ादी से नमाज पढ़ने का अधिकार है pic.twitter.com/2ePQ9TxVCs
— Sayyad Uzma Parveen (@UzmaParveenLKO) March 27, 2023अलहमदुलिल्ला लखनऊ विधानसभा के सामने असर की नमाज़ अदा की जो यह कहते हैं हमारी नमाज़ पर पाबंदी लगा देंगे तो हम भी अपने हिंदुस्तान की हर सरज़मीन पर नमाज़ पढ़कर दिखा देंगे हमारा देश आज़ाद है इसीलिए मुझे आज़ादी से नमाज पढ़ने का अधिकार है pic.twitter.com/2ePQ9TxVCs
— Sayyad Uzma Parveen (@UzmaParveenLKO) March 27, 2023
मुरादाबाद में नमाज पढ़ने से रोका इसलिए पढ़ी नमाज : उजमा के मुताबिक हाल ही में मुरादाबाद के लाजपतनगर में तरावीह की नमाज पढ़ने पर बजरंगदल ने विरोध किया. जिस पर पुलिस ने भी वहां नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी. इसीलिए उन्होंने विधानसभा के सामने नमाज पढ़ कर पाबंदी लगाने वालों को चुनौती दी है कि हम आजाद हैं और कहीं भी नमाज पढ़ सकते हैं. बता दें, लखनऊ में हुए सीएए प्रदर्शन में सक्रिय भूमिका निभाने वाली उजमा परवीन को AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असुदद्दीन ओवैसी ने लखनऊ पश्चिमी से विधानसभा प्रत्याशी बनाया था. यही नहीं उजमा के खिलाफ सीएए-एनआरसी प्रदर्शन के दौरान एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हुए थे. वहीं तस्वीर वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हो गई है. डीसीपी मध्य के मुताबिक जांच में सामने आया है कि तस्वीर हुसैनगंज थाना अंतर्गत सचिवालय मेट्रो स्टेशन के पास की है. फिलहाल जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में ठाकुर साहब मुझे चूहा, बिल्ली और कुत्ता समझते हैं : भूपेश बघेल