लखनऊ: लॉ एंड ऑर्डर को बेहतर करने और रिस्पांस टाइम को कम करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. आपात सुविधा के लिए डायल 112 पहले से ही संचालित है. अब महिलाओं को तत्काल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वूमेन पावर लाइन 1090 को डायल 112 के साथ जोड़ा जाएगा.
1090 कोर 112 से जोड़ने का प्लान
एडीजी तकनीकी सेवा असीम अरुण ने जानकारी देते हुए बताया कि फायर एंबुलेंस, पीआरवी और महिला हेल्पलाइन की तर्ज पर महिला पावर लाइन 1090 को भी डायल 112 के साथ जोड़ा जाएगा, जिससे उत्तर प्रदेश में विभिन्न सेवाओं के लिए एकीकृत नंबर उपलब्ध रहेगा. ऐसे में अगर कोई महिला 112 पर फोन करती है और अगर त्वरित पुलिस सुविधा की आवश्यकता नहीं है तो महिला की कॉल को वूमेन पावर लाइन 1090 को ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
वहीं दूसरी ओर वूमेन पावर लाइन 1090 पर किसी महिला का फोन आता है और अगर महिला को तुरंत पुलिस सुविधा की आवश्यकता है तो कॉल को वूमेन पावर लाइन 1090 ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार आम जनता से कनेक्ट बनाए रखने के लिए प्रयास कर रही है. पिछले दिनों एकीकृत आपातकाल सुविधा के तहत डायल 100 को डायल 112 में परिवर्तित किया गया है. डायल 112 में जहां फायर, आपातकाल की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. वहीं अब एक कदम आगे बढ़ते हुए डायल 112 को वूमेन पावर लाइन 1090 के साथ कनेक्ट किया गया है.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: सीएम योगी ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष से की मुलाकात