लखनऊ: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की बढ़त पर पार्टी में चारों तरफ जोश और उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है. राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से लेकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी बढ़त का जश्न मनाया जा रहा है. ईटीवी भारत से लखनऊ की महिलाएं दिल्ली चुनाव रुझान पर अपनी प्रतिक्रिया दीं.
महिलाओं ने गिनाईं उपलब्धियां
लखनऊ की महिलाओं से ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने केजरीवाल सरकार की कई उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि आज दिल्लीवासियों को सभी सुविधाएं मिल रही हैं. केजरीवाल ने मुफ्त बिजली और पानी की सौगात देकर दिल्लीवालों की मुसीबतें कम की हैं.
ये भी पढ़ें- योगी सरकार ने चार पीसीएस अफसरों का किया तबादला
बीजेपी पर बोला हमला
महिलाओं ने कहा कि बीजेपी को काम नहीं करना है. बस बयानबाजी करने आता है. सरकार अपना काम करती रही और बीजेपी वाले बयान देते रहे. इतना कहने के बाद अरविंद केजरीवाल के जिंदाबाद के नारे गूंजने लगे.
बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के रुझानों में आम आदमी पार्टी ने बहुमत प्राप्त कर लिया है. एक बार फिर से दिल्ली की जनता केजरीवाल पर भरोसा जताती दिख रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी की भी स्थिति में सुधार हुआ है.