लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय (lucknow university) ने एक नवीन महिला विकास केंद्र (women development center) की स्थापना की है. यह महिला विकास केंद्र औपचारिक कोर्स संचालित करने का केंद्र नहीं होगा बल्कि यहां पर बालिकाओं और महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वाभिमान, आर्थिक स्वाबलंबन आदि की ओर प्रेरित करने का प्रयास किया जाएगा.
कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने इस महिला विकास केंद्र की पहली निदेशक के रूप में प्रोफेसर निशी पांडे को नियुक्त किया है. इस केंद्र में विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ महिला जगत को अधिक से अधिक प्राप्त हो सके, इसलिए इस बारे में उन्हें इनकी जानकारी और व्यवहारिकता से अवगत भी कराया जाएगा. महिलाओं को तकनीकी संसाधनों के प्रयोग के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के उत्थान एवं विकास के लिए कार्य किया जाएगा और उनसे घुल मिलकर उनकी समस्याओं को समझने व उन्हें दूर करने के लिए उन्हें सशक्त बनाने की कोशिश की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- आज का राशिफल, जानिए क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे
महिलाओं को करेंगे जागरूक
प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस महिला विकास केंद्र का एक दायित्व यह भी होगा कि महिलाओं के विरुद्ध समाज में व्याप्त परंपरागत कुरीतियों से महिलाओं को सजग किया जाएगा और ऐसे विषयों पर उनसे ऐतिहासिक और आज के युग में सफल महिलाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसी संदर्भ में लखनऊ विश्वविद्यालय एक गांव को भी अंगीकृत करेगा (गोद लेगा) और नियमित कार्यशालाओं का आयोजन करेगा, जिसमें महिला सुरक्षा संबंधित सभी आयामों पर कार्य किए जाएंगे.