ETV Bharat / state

31 जनवरी से लखनऊ में होगा महिला क्रिकेट का धमाल - लखनऊ में होगा महिला क्रिकेट

राजधानी में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ का आयोजन होने जा रहा है. इसके तहत शहर की 61 महिला क्रिकेटरों को शामिल करके 4 टीमें बनाई गयी हैं, जो मैच खेलेंगी.

महिला क्रिकेट का धमाल
महिला क्रिकेट का धमाल
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 9:00 AM IST

लखनऊ: महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) अब महिला क्रिकेट लीग करवाने जा रहा है. एसोसिएशन की योजना के अनुसार शहर की 61 महिला क्रिकेटरों को शामिल करके 4 टीमें बनाई गयी हैं. ये टीमें लखनऊ में 31 जनवरी से होने वाली महिला क्रिकेट लीग में उतर कर अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी.

सीएएल के अधिकारियों के अनुसार इन टीमों के नाम महिला क्रिकेट का प्रमोशन करने वाले शहर के पूर्व क्रिकेटरों के नाम पर रखे गए हैं. इन टीमों में एलडीए कोचिंग सेंटर की पांच, मल्टी एक्टिविटी सेंटर की पांच और अधिकांश क्रिकेटर एनईआर स्टेडियम की ज्यादातर प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं.

चार टीमें लेंगी हिस्सा
योजना के अनुसार इस लीग का फाइनल मैच 6 फरवरी तक होगा. सभी मैच अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम और मल्टी एक्टिविटी सेंटर ग्राउंड पर होंगे. इस टूर्नामेंट का संयोजक पूर्व क्रिकेटर प्रियंका शैली और साइमा अली को बनाया गया है. इस टूर्नामेंट के लिए बनायी गई जसबीर सिंह इलेवन टीम की कप्तान आरजू सिंह, अस्करी हसन इलेवन की कप्तान शिल्पी यादव, मोहम्मद नवाब इलेवन की कप्तान शिवप्रिया पाण्डेय और प्रताप सिंह इलेवन की कप्तान काजल टमटा बनायी गयी हैं.

मैच का कार्यक्रम

तारीख टीम
31 जनवरीजसबीर सिंह इलेवन बनाम मोहम्मद नवाब इलेवन
1 फरवरीमोहम्मद नवाब इलेवन बनाम प्रताप सिंह इलेवन
2 फरवरीजसबीर सिंह इलेवन बनाम अस्करी हसन इलेवन
3 फरवरीअस्करी हसन इलेवन बनाम मोहम्मद नवाब इलेवन
4 फरवरीप्रताप सिंह इलेवन बनाम अस्करी हसन इलेवन
5 फरवरीजसबीर सिंह इलेवन बनाम प्रताप सिंह इलेवन
6 फरवरीफाइनल मैच

लखनऊ: महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) अब महिला क्रिकेट लीग करवाने जा रहा है. एसोसिएशन की योजना के अनुसार शहर की 61 महिला क्रिकेटरों को शामिल करके 4 टीमें बनाई गयी हैं. ये टीमें लखनऊ में 31 जनवरी से होने वाली महिला क्रिकेट लीग में उतर कर अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी.

सीएएल के अधिकारियों के अनुसार इन टीमों के नाम महिला क्रिकेट का प्रमोशन करने वाले शहर के पूर्व क्रिकेटरों के नाम पर रखे गए हैं. इन टीमों में एलडीए कोचिंग सेंटर की पांच, मल्टी एक्टिविटी सेंटर की पांच और अधिकांश क्रिकेटर एनईआर स्टेडियम की ज्यादातर प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं.

चार टीमें लेंगी हिस्सा
योजना के अनुसार इस लीग का फाइनल मैच 6 फरवरी तक होगा. सभी मैच अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम और मल्टी एक्टिविटी सेंटर ग्राउंड पर होंगे. इस टूर्नामेंट का संयोजक पूर्व क्रिकेटर प्रियंका शैली और साइमा अली को बनाया गया है. इस टूर्नामेंट के लिए बनायी गई जसबीर सिंह इलेवन टीम की कप्तान आरजू सिंह, अस्करी हसन इलेवन की कप्तान शिल्पी यादव, मोहम्मद नवाब इलेवन की कप्तान शिवप्रिया पाण्डेय और प्रताप सिंह इलेवन की कप्तान काजल टमटा बनायी गयी हैं.

मैच का कार्यक्रम

तारीख टीम
31 जनवरीजसबीर सिंह इलेवन बनाम मोहम्मद नवाब इलेवन
1 फरवरीमोहम्मद नवाब इलेवन बनाम प्रताप सिंह इलेवन
2 फरवरीजसबीर सिंह इलेवन बनाम अस्करी हसन इलेवन
3 फरवरीअस्करी हसन इलेवन बनाम मोहम्मद नवाब इलेवन
4 फरवरीप्रताप सिंह इलेवन बनाम अस्करी हसन इलेवन
5 फरवरीजसबीर सिंह इलेवन बनाम प्रताप सिंह इलेवन
6 फरवरीफाइनल मैच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.