लखनऊ: राजधानी के सहादतगंज थाना क्षेत्र स्थित पत्थरकट्टा बावली चौकी अंतर्गत एक महिला को कुछ दबंगों ने बेरहमी से पीट दिया. बुधवार की रात दबंगों की पिटाई से महिला काफी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. घायल अवस्था में महिला थाने पहुंची, लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी. पुलिस के इस रवैये से आहत होकर महिला न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही है.
जानकारी के मुताबिक पीड़िता पूजा रावत अपने परिवार के साथ पत्थरकट्टा बावली चौकी के निकट रहती है. बीते बुधवार की रात कुछ दबंगों ने महिला के घर मे घुसकर उसकी पिटाई कर दी. महिला का आरोप है कि उनके पड़ोस में रहने वाले अल्ताफ, मारूफ, निसार अहमद, फहाद और उनके दबंग साथियों ने धारदार हथियार से उस पर हमला किया है. आरोप है कि दबंगों ने घर के अंदर घुसकर परिवार के सदस्यों पर हमला किया. दबंगों ने इस दौरान उसकी बेटी से छेड़छाड़ करते हुए अश्लीलता भी की है. महिला का कहना है कि दबंगों के हमले में सभी परिवार के सदस्यों को गम्भीर चोटे आईं हैं, लेकिन सहादतगंज पुलिस रिपोर्ट लिखने से मना कर रही है.
इसे भी पढ़ें- शाबाश: कोरोना संक्रमित पिता की हुई मौत, बेटी ने दी मुखाग्नि
पीड़ित महिला का आरोप है कि सहादतगंज पुलिस विपक्षियों से मिलकर पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव बना रही है. पीड़िता का कहना है कि इस घटना से पीड़ित परिवार काफी आहत है. प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी रिपोर्ट न लिखे जाने से काफी भयभीत है. जिसके बाद आज उनका परिवार अधिकारियों के पास शिकायत लेकर पहुंचा था, लेकिन किसी कारण वश उनकी मुलाकात नहीं हो सकी है.
इंस्पेक्टर सहादतगंज बृजेश कुमार का कहना है कि पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. तीन लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है, लेकिन कुछ लोग महिला का इस्तेमाल कर इस मामले को बेवजाह तूल पकड़ाने के लिए महिला को इधर-उधर भेज रहे हैं.