लखनऊ : उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध में कमी देखने को नहीं मिल रही है. वहीं राजधानी में भी महिलाओं के प्रति अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही एक और मामला राजधानी में सामने आया है जो बंथरा थाना क्षेत्र का है. यहां एक विवाहिता ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सोमवार को थाने में तहरीर दी है. जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, भक्ति खेड़ा निगोहा निवासी गीता के मुताबिक, उसकी शादी 12 अक्टूबर 2016 को मोहनी खेड़ा मखदुमपुर कैथी बंथरा निवासी अनिल कुमार पुत्र माता प्रसाद के साथ हुई थी. पीड़िता का कहना है कि शादी में विदाई के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो पति सहित परिवार के सभी सदस्यों द्वारा दहेज को लेकर उसे आए दिन प्रताड़ित किया जाता था. ससुरालियों द्वारा आए दिन मायके से और दहेज लाने की मांग की जाती थी. जबकि पीड़िता के मायके वालों की हैसियत और दहेज देने की नहीं थी. ससुरालियों द्वारा आए दिन प्रताड़ित व पिटाई से तंग आकर वह 2 सितंबर 2019 से अपने मायके में ही रह रही है.
बंथरा थाना पुलिस का कहना है कि दहेज उत्पीड़न को लेकर एक महिला ने अपने ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी है. जिस पर दहेज अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. दहेज उत्पीड़न अधिनियम की धारा 323, 3/4 व 498A के तहत मुकदमा बंथरा थाने में दर्ज किया गया है. जिसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.