नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के हाईराइज इमारत (High Rise building) से 34 वर्षीय महिला संदिग्ध हालत में नीचे गिर गई. उसे घायल अवस्था में मैक्स अस्पताल (max hospital) में एडमिट कराया गया है. मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र की स्कारडी ग्रीन सोसायटी का है, जहां पर नौवें फ्लोर से महिला के गिरने की सूचना पुलिस को दी गई थी.
सोसायटी के लोगों की मदद से आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया. महिला का नाम नेहा बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 34 वर्ष है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह मामला सुसाइड (suicide incidence in ghaziabad) की कोशिश का बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस मामले में आगे की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
ये भी पढे़ं: गाजियाबाद में आप सांसद संजय सिंह पर FIR
इससे पहले भी गाजियाबाद के कई पॉश इलाकों से हाई राइज बिल्डिंग से लोगों के गिरने की खबरें आती रही हैं. कई बार लोग खुद ही अपनी जान लेने के लिए ऊंची इमारतों से नीचे छलांग लगा देते हैं, तो कई बार हादसों का शिकार हो जाते हैं. कई बार लापरवाही की वजह से भी लोग नीचे गिर जाते हैं.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल के बाद ही साफ हो पाएगा कि यह मामला सुसाइड की कोशिश का है या फिर हादसे का है. महिला के होश में आने पर उनका बयान दर्ज किया जाएगा.वहीं सोसायटी और परिवार के लोगों से भी पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप