लखनऊ: राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र शारदा नगर की रहने वाली एक महिला ने मंगलवार की सुबह घरेलू क्लेश से परेशान होकर फांसी लगा ली. महिला के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में मौत का कारण गृह क्लेश बताया गया है.
आशियाना थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक विवाहिता का शव उनके कमरे में फांसी के फंदे से झूलता मिला. घर के नौकर ने महिला का शव फंदे से लटकता देख तुरंत स्थानीय थाना आशियाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तुरंत फंदे से नीचे उतारा.
इंस्पेक्टर आशियाना संजय राय ने बताया कि मूल रूप से जनपद झांसी के रहने वाले पेशे से प्रॉपर्टी डीलर अभिषेक अपनी पत्नी दीक्षा और दो बच्चों संग आशियाना के शारदा नगर रजनी खंड में रहते हैं. मंगलवार सुबह पत्नी दीक्षा 28 वर्षीय ने ऊपर के कमरे में दुपट्टे से फांसी लगा ली.
घर का नौकर जब सुबह साफ-सफाई करने ऊपर कमरे में पहुंचा तो देखा कि दीक्षा फंदे में झूल रही है. यह देखकर नौकर ने शोर मचाना शुरू कर दिया. कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. कंट्रोल रूम की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने विवाहिता का शव नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस को मृतका के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. आशियाना थाना प्रभारी के मुताबिक मृतका ने अपने सुसाइड नोट में मौत का कारण गृह क्लेश बताया है. किसी पर दोषारोपण नहीं किया है.