ETV Bharat / state

आग लगाकर महिला ने की आत्महत्या की कोशिश, पति ने बचाई जान

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 1:32 PM IST

राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में एक महिला ने आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि पति की तत्परता से महिला की जान बच गई. फिलहाल महिला का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है.

आशियाना कोतवाली
आशियाना कोतवाली

लखनऊ: जिले में एक महिला ने आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. महिला आशियाना थाना क्षेत्र के रजनी खंड की रहने वाली बताई जा रही है. आग लगने से बुरी तरह झुलस चुकी महिला को पुलिस की मदद से पड़ोसियों ने हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है.

यह है पूरा मामला

आशियाना इलाके में एक शख्स किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रहता है. मंगलवार शाम लगभग 4:00 बजे उसकी पत्नी नीचे के कमरे में अकेली थी, जबकि पति बच्चों संग ऊपर वाले कमरे में था. इसी दौरान पत्नी ने अपने आप को आग लगा लिया. महिला की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले में हड़कंप मच गया. पत्नी की चीख-पुकार सुनकर नीचे उतरे पति ने आनन-फानन में कम्बल के सहारे आग पर काबू पाया और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस घंटों एंबुलेंस का इंतजार करती रही लेकिन एंबुलेंस नहीं आई. आखिरकार पीड़ित महिला को निजी वाहन द्वारा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढ़ें: कोरोना से जंग जीतकर डीएम अभिषेक प्रकाश ने संभाला कार्यभार

रिश्तेदार को बताया आत्महत्या की वजह

पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि दूर का रिश्तेदार पिछले पांच वर्षों से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था. इसको लेकर वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी. इसलिए आहत होकर उसने आत्महत्या की कोशिश की. दो महीने पहले ही उसने इसकी जानकारी अपने पति को भी दी थी.

लखनऊ: जिले में एक महिला ने आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. महिला आशियाना थाना क्षेत्र के रजनी खंड की रहने वाली बताई जा रही है. आग लगने से बुरी तरह झुलस चुकी महिला को पुलिस की मदद से पड़ोसियों ने हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है.

यह है पूरा मामला

आशियाना इलाके में एक शख्स किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रहता है. मंगलवार शाम लगभग 4:00 बजे उसकी पत्नी नीचे के कमरे में अकेली थी, जबकि पति बच्चों संग ऊपर वाले कमरे में था. इसी दौरान पत्नी ने अपने आप को आग लगा लिया. महिला की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले में हड़कंप मच गया. पत्नी की चीख-पुकार सुनकर नीचे उतरे पति ने आनन-फानन में कम्बल के सहारे आग पर काबू पाया और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस घंटों एंबुलेंस का इंतजार करती रही लेकिन एंबुलेंस नहीं आई. आखिरकार पीड़ित महिला को निजी वाहन द्वारा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढ़ें: कोरोना से जंग जीतकर डीएम अभिषेक प्रकाश ने संभाला कार्यभार

रिश्तेदार को बताया आत्महत्या की वजह

पीड़ित महिला ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि दूर का रिश्तेदार पिछले पांच वर्षों से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था. इसको लेकर वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी. इसलिए आहत होकर उसने आत्महत्या की कोशिश की. दो महीने पहले ही उसने इसकी जानकारी अपने पति को भी दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.