लखनऊ : राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बेटी का विवाह कराए जाने का मामला सामने आया है. किशोरी की मां ने अपने पति पर जबरन मंदिर में नाबालिग बेटी की शादी करवाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मुकदमा दर्जकर मामले की जांच कर रही है.
महिला ने दर्ज कराया मुकदमा : जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से यूपी के एक जिले का रहने वाला परिवार राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में रहता है. पुलिस के मुताबिक, महिला का आरोप है कि उसका पति नशे का आदि है. उसकी एक 13 वर्षीय पुत्री है. महिला ने बताया कि बीते दिनों वह एक मामले में जेल में निरुद्ध थी. इस बीच उसके पति ने मिलीभगत कर उसकी नाबालिग पुत्री का विवाह एक युवक से मंदिर में करा दिया. महिला का आरोप है कि सभी लोगों ने मिलकर उसकी अनुपस्थिति का लाभ उठाकर उसकी नाबालिग पुत्री का विवाह दूसरे जिले में ले जाकर कराया है. जिसके बाद महिला ने अपने पति पर नाबालिग पुत्री की जबरन मंदिर से शादी करवाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने पर पति, विवाह करने वाले आरोपी युवक, उसके पिता व मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
बाल विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज : सब इंस्पेक्टर अमरपाल अग्निहोत्री ने बताया कि 'महिला की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.'