लखनऊ : राजधानी के गोमती नगर एक्सटेंशन थाने में एक महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है. महिला का आरोप है कि 6 जुलाई 2022 को उसके गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित फ्लैट में पहुंचकर राजकुमार सिंह व रोशन कुमार खत्री ने गैंगरेप किया और अश्लील वीडियो बनाया. आरोप है कि घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपियों ने महिला को धमकाते हुए पुलिस से शिकायत न करने की बात कही. आरोपियों ने कहा कि "अगर पुलिस से शिकायत की तो अश्लील वीडियो वायरल कर दिए जाएंगे और उसके बेटे की हत्या कर दी जाएगी."
महिला ने बताया कि "आरोपियों की धमकी से डरने की वजह से उसने इतने दिनों तक शिकायत नहीं की. पीड़िता गोमती नगर एक्सटेंशन में अपने बेटे के साथ रहती है. पीड़िता के पति का देहांत हो चुका है." महिला का आरोप है कि "6 जुलाई 2022 को वह अपने घर में अकेले थी, बेटा कहीं बाहर गया हुआ था, तभी दोनों आरोपी राजकुमार सिंह व रोशन कुमार खत्री उसके फ्लैट पर पहुंचे और दरवाजा खटखटा कर पूछा कि आपका बेटा कहां है. जब मैंने कहा कि वह बाहर है दोनों घर के अंदर आ गए और मेरे साथ दुष्कर्म किया." आरोपियों की धमकी के चलते उस समय पीड़िता ने शिकायत नहीं की.
शिकायत में पीड़िता ने बताया कि "घटना के 6 महीने बाद मैं अपने बेटे के साथ सड़क पर जा रही थी, तभी मोटरसाइकिल सवार दो युवक मेरे पास आए. जिन्होंने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था और उन्होंने कहा कि तुमने जो राजकुमार सिंह व रोशन कुमार खत्री के खिलाफ गाजीपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है उसे वापस ले लो नहीं तो तुम्हारे बेटे को जान से मार देंगे, जिसके बाद मैंने पुलिस से शिकायत की."
इंस्पेक्टर गोमती नगर एक्सटेंशन विनय कुमार ने बताया कि "पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है," वहीं गाजीपुर एडिशनल इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि "प्रियंका की ओर से गाजीपुर थाने में राजकुमार सिंह व रोशन कुमार खत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज है. दोनों पक्षों के बीच में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद सामने आ रहा है. एफआईआर की जांच की जा रही है."