लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक और उसके साथियों पर महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि उसकी एफआईआर सरोजिनी नगर थाने में नहीं लिखी गई. इससे मजबूर होकर पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर के यहां प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.
मूल रूप से कानपुर की रहने वाली महिला ने लखनऊ के सरोजिनी नगर निवासी युवक पर शादी करने का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने तथा धोखे से नशीला पदार्थ खिलाकर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा थी, जिसके पति का देहांत हो गया था. इसके बाद महिला के मुताबिक आरोपी युवक ने उसके साथ मंदिर में शादी की थी.
महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी युवक कई महीनों तक मेरे साथ पति की तरह रहता रहा, लेकिन फिर अचानक बिना बताए वह कहीं चला गया. जुलाई महीने में युवक पीड़िता को फिर लखनऊ स्थित अपने घर पर ले गया, जहां पर युवक के मां-बाप का फोन आया और उन्होंने कहा कि अपना घर मेरे बेटे के नाम कर दो. महिला के मुताबिक इस सुझाव पर उसने मना कर दिया.
पीड़िता के अनुसार दिनांक 15 सितंबर को वह लखनऊ आई तो रात हो गई थी, जिसके बाद युवक अपनी गाड़ी से लेकर मुझे घर गया, जहां पर पहले से ही उसके दोस्त मौजूद थे. पीड़िता ने बताया कि जैसे ही मैंने चाय पी, मुझे नशा छा गया. इसके बाद जब मुझे होश आया तो मैं चौराहे पर पड़ी मिली, जिसकी सूचना मैंने 112 नंबर डायल कर पुलिस को दी.
पीड़िता ने बताया कि रात में पुलिस मुझे थाने ले गई, जहां पर मेरा समझौता करवा दिया गया. इसके बाद मैं कई बार सरोजिनी नगर थाने गई, लेकिन मेरी एफआईआर अभी तक दर्ज नहीं की गई. मजबूर होकर मैं पुलिस आयुक्त के यहां प्रार्थना पत्र देने आई हूं. पीड़िता ने बताया कि विपक्षी मेरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहे हैं. मैं बहुत परेशान हूं और कोई भी मेरी मदद नहीं कर रहा है, क्योंकि आरोपी के पिता पूर्व में सरोजिनी नगर थाने में उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे.
सरोजनी नगर प्रभारी आनन्द कुमार शाही ने कहा कि आरोपित युवक को बुलाकर जांच-पड़ताल की जा रही है. दोषी पाये जाने पर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.