ETV Bharat / state

श्रीकांत त्यागी की तलाश में लखनऊ पहुंची नोएडा पुलिस, कई ठिकानों पर छापेमारी - श्रीकांत त्यागी फरार

एक महिला के साथ गाली-गलौज के मामले में नोएडा पुलिस फरार बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी की तलाश कर रही है. इसके चलते रविवार की देर रात पुलिस ने त्यागी के लखनऊ स्थित फ्लैट्स में दबिश दी है और फ्लैट्स की तलाशी ली है.

Etv Bharat
महिला से बदसलूकी का मामला
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 12:31 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 3:30 PM IST

लखनऊ: नोएडा की एक पॉश सोसाइटी में महिला के साथ गाली-गलौच करने का आरोपी बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी फरार है. नोएडा पुलिस लगातार त्यागी पर शिकंजा कस रही है. इसके चलते पुलिस त्यागी की तलाश में लखनऊ में भी छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात नोएडा पुलिस लखनऊ पहुंची. यहां पुलिस ने गोमतीनगर विस्तार और विभूतिखंड के रोहताश स्थित त्यागी के फ्लैट्स पर दबिश दी है.

गौरतलब है कि महिला से बदसलूकी करने के बाद से श्रीकांत त्यागी फरार है. जबकि पुलिस ने उसकी पत्नी समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं पुलिस ने श्रीकांत की 5 गाड़ियों को भी जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि श्रीकांत की तलाश में चार टीमें गठित की गई है. अब तक कई ठिकानों पर पुलिस छापा मार चुकी है. रविवार को देर रात नोएडा पुलिस ने त्यागी के कई ठिकानों में दबिश दी है. लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार स्थित ग्रीनवुड आपर्टमेंट और विभूतिखंड स्थित रोहतास में पुलिस ने तलाशी ली है. हालांकि लखनऊ पुलिस को दबिश की जानकारी नहीं है.

श्रीकांत की फॉर्च्यूनर कार (UP 32 KK 0001) लखनऊ के गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित Green Wood अपार्टमेंट के H ब्लॉक के फ्लैट नंबर 207 के पते पर रजिस्टर्ड है. नोएडा पुलिस का कहना है कि श्रीकांत त्यागी की आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. त्यागी पर नोएडा के अलग-अलग थानों में तीन FIR दर्ज हैं. सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन में IPC धारा 308 के तहत केस दर्ज है.

यह भी पढ़ें- नोएडा में महिला से अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी की हरिद्वार-ऋषिकेश में मिली लोकेशन, सर्च जारी

गर्लफ्रैंड के साथ पकड़ा जा चुका है त्यागी: साल 2020 के फरवरी महीने में लखनऊ के गोमतीनगर थाने में श्रीकांत त्यागी की उसकी पत्नी से मारपीट हुई थी. गोमतीनगर विस्तार के ग्रीनवुड अपार्टमेंट में श्रीकांत त्यागी के फ्लैट से महिला मित्र को उतरता देख उनकी पत्नी और बच्चे आग-बबूला हो गए थे. इस दौरान दोनों में तीखी नोकझोंक और मारपीट भी हुई थी. गोमतीनगर पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई और थाने पर देर रात तक हंगामा होता रहा.

यह बोले एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार.

इंटेलिजेंस लगाई गई, डीजीपी कर रहे मॉनीटरिंग
बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के लिए इंटेलिजेंस को लगाया गया है. पूरे मामले की मॉनीटरिंग डीजीपी मुख्यालय से की जा रही है. एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि इस मामले में स्थानीय थाना प्रभारी व एक सब इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया जा चुका है. एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि एक सब इंस्पेक्टर व 4 कांस्टेबल को निलंबित किया गया है. पीड़िता की सुरक्षा में दो पीएसओ तैनात किए गए है. श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित की गई है. वहीं उसे ट्रेस करने के लिए ह्यूमन व टेक्निकल इंटेलिजेंस की सहायता ली जा रही है. शासन व डीजीपी खुद इस पूरे मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: नोएडा की एक पॉश सोसाइटी में महिला के साथ गाली-गलौच करने का आरोपी बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी फरार है. नोएडा पुलिस लगातार त्यागी पर शिकंजा कस रही है. इसके चलते पुलिस त्यागी की तलाश में लखनऊ में भी छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात नोएडा पुलिस लखनऊ पहुंची. यहां पुलिस ने गोमतीनगर विस्तार और विभूतिखंड के रोहताश स्थित त्यागी के फ्लैट्स पर दबिश दी है.

गौरतलब है कि महिला से बदसलूकी करने के बाद से श्रीकांत त्यागी फरार है. जबकि पुलिस ने उसकी पत्नी समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं पुलिस ने श्रीकांत की 5 गाड़ियों को भी जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि श्रीकांत की तलाश में चार टीमें गठित की गई है. अब तक कई ठिकानों पर पुलिस छापा मार चुकी है. रविवार को देर रात नोएडा पुलिस ने त्यागी के कई ठिकानों में दबिश दी है. लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार स्थित ग्रीनवुड आपर्टमेंट और विभूतिखंड स्थित रोहतास में पुलिस ने तलाशी ली है. हालांकि लखनऊ पुलिस को दबिश की जानकारी नहीं है.

श्रीकांत की फॉर्च्यूनर कार (UP 32 KK 0001) लखनऊ के गोमती नगर एक्सटेंशन स्थित Green Wood अपार्टमेंट के H ब्लॉक के फ्लैट नंबर 207 के पते पर रजिस्टर्ड है. नोएडा पुलिस का कहना है कि श्रीकांत त्यागी की आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. त्यागी पर नोएडा के अलग-अलग थानों में तीन FIR दर्ज हैं. सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन में IPC धारा 308 के तहत केस दर्ज है.

यह भी पढ़ें- नोएडा में महिला से अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी की हरिद्वार-ऋषिकेश में मिली लोकेशन, सर्च जारी

गर्लफ्रैंड के साथ पकड़ा जा चुका है त्यागी: साल 2020 के फरवरी महीने में लखनऊ के गोमतीनगर थाने में श्रीकांत त्यागी की उसकी पत्नी से मारपीट हुई थी. गोमतीनगर विस्तार के ग्रीनवुड अपार्टमेंट में श्रीकांत त्यागी के फ्लैट से महिला मित्र को उतरता देख उनकी पत्नी और बच्चे आग-बबूला हो गए थे. इस दौरान दोनों में तीखी नोकझोंक और मारपीट भी हुई थी. गोमतीनगर पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई और थाने पर देर रात तक हंगामा होता रहा.

यह बोले एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार.

इंटेलिजेंस लगाई गई, डीजीपी कर रहे मॉनीटरिंग
बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के लिए इंटेलिजेंस को लगाया गया है. पूरे मामले की मॉनीटरिंग डीजीपी मुख्यालय से की जा रही है. एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि इस मामले में स्थानीय थाना प्रभारी व एक सब इंस्पेक्टर समेत 4 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया जा चुका है. एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि एक सब इंस्पेक्टर व 4 कांस्टेबल को निलंबित किया गया है. पीड़िता की सुरक्षा में दो पीएसओ तैनात किए गए है. श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित की गई है. वहीं उसे ट्रेस करने के लिए ह्यूमन व टेक्निकल इंटेलिजेंस की सहायता ली जा रही है. शासन व डीजीपी खुद इस पूरे मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 8, 2022, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.