लखनऊः उत्तर मध्य रेलवे के दादरी-अजायबपुर रेल खंड पर डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर निर्माण के तहत ओपेन वेब स्टील गर्डर लॉचिंग के चलते ट्रैफिक ब्लॉक दिए जाने की वजह से कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया जाएगा. इसके साथ ही पूर्व मध्य रेलवे के सगौली के तहत ओपेन वेब स्टील गर्डर लॉचिंग के चलते ट्रैफिक ब्लॉक दिये जाने के कारण कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया जाएगा.
इसके साथ ही पूर्व मध्य रेलवे के सगौली-मझौलिया स्टेशनों के मध्य रेल पुल संख्या 248 पर पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए सगौली-नरकटियागंज रेल खंड पर यातायात बाधित होने की वजह से गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है.
संचालन अवधि में विस्तार
1.सप्ताह में चार दिन चल रही 05054 लखनऊ जंक्शन छपरा स्पेशल गाड़ी की आवृति में बढ़ोतरी कर 14 जुलाई से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाई जाएगी.
2.सप्ताह में चार दिन चल रही 05053 छपरा-लखनऊ जंक्शन स्पेशल गाड़ी की आवृति में बढ़ोतरी कर 17 जुलाई से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाई जाएगी.
3.सप्ताह में तीन दिन चल रही 05084 फर्रुखाबाद स्पेशल गाड़ी की आवृत्ति में बढ़ोतरी कर 15 जुलाई से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाई जाएगी.
4.सप्ताह में तीन दिन चल रही 05084 फर्रुखाबाद-छपरा स्पेशल गाड़ी की आवृत्ति में बढ़ोतरी कर 16 जुलाई से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाई जाएगी.
मार्ग परिवर्तन
जयनगर से 10 जुलाई को चलने वाली 02561 जयनगर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेंट्रल-टुण्डला-नई दिल्ली के स्थान पर परिवर्तन मार्ग कानपुर सेंट्रल-इटावा-उडी मोर -भंडई-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलायी जाएगी.
नई दिल्ली से 11 जुलाई को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-ऐशबाग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुरादाबाद-लखनऊ जंक्शन ऐशबाग के रास्ते चलाई जाएगी.
नई दिल्ली से 11 जुलाई को चलने वाली 02566 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-ऐशबाग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुरादाबाद-लखनऊ जंक्शन- ऐशबाग के रास्ते चलायी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- UP Board: 15 जुलाई तक जारी हो सकते हैं परीक्षा परिणाम, ऐसे देख सकेंगे विद्यार्थी