ETV Bharat / state

बर्ड फेस्टिवल डे पर कई प्रतियोगिता का आयोजन, यहां जानें विजेताओं के नाम - lucknow latest news

राजधानी लखनऊ स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया. विजेताओं के नामों का ऐलान कर दिया गया है.

नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान
नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 11:01 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में वेटलैंड दिवस और बर्ड फेस्टिवल दिवस पर आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के पुरस्कार घोषित कर दिये गये हैं. प्रतियोगिता में पूरे उत्तर प्रदेश से लोंगों ने शिरकत की थी और बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था.

बर्ड फेस्टिवल डे का आयोजन
बर्ड फेस्टिवल डे का आयोजन

नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में बर्ड फोटोग्राफी, बर्ड क्विज़, निबंध, स्लोगन, बर्ड स्केच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इन सभी प्रतियोगिताओं में वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी प्रतियोगिता सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रही. इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा लोग शामिल हुए.

प्रतियोगिता में लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर भाग
प्रतियोगिता में लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर भाग


विजेताओं के नाम-

प्रतियोगिता का नामप्रथम पुरस्कारद्वितीय पुरस्कारतृतीय पुरस्कार
बर्ड फोटोग्राफी प्रतियोगिताअभिषेक प्रजापतिसुधांशु सिंहनैमिश मिश्र
बर्ड क्विज प्रतियोगिताआर्यन यादवदिव्या अवस्थीअनुराग गुप्ता
निबंध प्रतियोगिताअलंकृता सिंहनैंसी रावतसृष्टि यादव
बर्ड स्लोगन प्रतियोगिताआरोही वर्मारिया मिश्रावंशराज भारती
बर्ड स्केच प्रतियोगितावेदांत पाठकसोफिया खानरेखा शर्मा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में वेटलैंड दिवस और बर्ड फेस्टिवल दिवस पर आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के पुरस्कार घोषित कर दिये गये हैं. प्रतियोगिता में पूरे उत्तर प्रदेश से लोंगों ने शिरकत की थी और बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था.

बर्ड फेस्टिवल डे का आयोजन
बर्ड फेस्टिवल डे का आयोजन

नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में बर्ड फोटोग्राफी, बर्ड क्विज़, निबंध, स्लोगन, बर्ड स्केच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इन सभी प्रतियोगिताओं में वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी प्रतियोगिता सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रही. इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा लोग शामिल हुए.

प्रतियोगिता में लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर भाग
प्रतियोगिता में लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर भाग


विजेताओं के नाम-

प्रतियोगिता का नामप्रथम पुरस्कारद्वितीय पुरस्कारतृतीय पुरस्कार
बर्ड फोटोग्राफी प्रतियोगिताअभिषेक प्रजापतिसुधांशु सिंहनैमिश मिश्र
बर्ड क्विज प्रतियोगिताआर्यन यादवदिव्या अवस्थीअनुराग गुप्ता
निबंध प्रतियोगिताअलंकृता सिंहनैंसी रावतसृष्टि यादव
बर्ड स्लोगन प्रतियोगिताआरोही वर्मारिया मिश्रावंशराज भारती
बर्ड स्केच प्रतियोगितावेदांत पाठकसोफिया खानरेखा शर्मा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.