लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अभी लगभग 8 माह बचे हुए हैं, मगर उत्तर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ने लगा है. यूपी में अपनी सियासी जमीन को मजबूत करने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जिस तरह से जनवरी माह में पूर्वांचल का दौरा किया उससे समाजवादी पार्टी की नीद उड़ी हुई है. सबसे खास बात यह है कि जिस दिन ओवैसी पूर्वांचल के दौरे पर थे उसी दिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पूर्वांचल के दौरे पर थे. जहां एक तरफ ओवैसी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए यह कहा कि 2012 से 2017 के दौरान 28 बार उत्तर प्रदेश में परमिशन की अनुमति नहीं मिली. वहीं, ओवैसी के इन बयानों पर समाजवादी पार्टी ने चुप्पी साध ली थी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ओवैसी की उत्तर प्रदेश में इंट्री से समाजवादी पार्टी किस कदर सदमे में है.
UP में सपा की नींद उड़ाएंगे ओवैसी! - political analyst
पंचायत चुनाव के बाद से राजनीतिक दलों में सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जहां भारतीय जनता पार्टी संगठन के साथ साथ आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार बैठक और मंथन कर रही है. वहीं अन्य राजनीतिक दल भी प्रदेश में 2022 के विधान सभा चुनाव में अपनी सियासी जमीन तैयार करने में जुट गई हैं. बीते जनवरी माह में पूर्वांचल का दौरा करने पहुंचे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश यादव पर खूब निशाना साधा था.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में अभी लगभग 8 माह बचे हुए हैं, मगर उत्तर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ने लगा है. यूपी में अपनी सियासी जमीन को मजबूत करने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जिस तरह से जनवरी माह में पूर्वांचल का दौरा किया उससे समाजवादी पार्टी की नीद उड़ी हुई है. सबसे खास बात यह है कि जिस दिन ओवैसी पूर्वांचल के दौरे पर थे उसी दिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पूर्वांचल के दौरे पर थे. जहां एक तरफ ओवैसी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए यह कहा कि 2012 से 2017 के दौरान 28 बार उत्तर प्रदेश में परमिशन की अनुमति नहीं मिली. वहीं, ओवैसी के इन बयानों पर समाजवादी पार्टी ने चुप्पी साध ली थी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ओवैसी की उत्तर प्रदेश में इंट्री से समाजवादी पार्टी किस कदर सदमे में है.