लखनऊः गोमती नगर एक्सटेंशन क्षेत्र में एक बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे मे जंगली जानवर देखा गया है. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद आशंकाएं हैं कि क्षेत्र में तेंदुआ है. हालांकि फॉरेस्ट डिपार्टमेंट इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है.
डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर विकास सक्सेना ने बताया कि 10 फरवरी को बाराबंकी से लगे हुए गोमती नगर क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली थी. मौके पर टीम भेजी गई, लेकिन टीम को वहां पर कुछ नहीं मिला. सीसीटीवी फुटेज में एक जानवर देखा गया है, जिसको लेकर संभावनाएं हैं कि वह सियार या तेंदुए का बच्चा हो सकता है.
फिलहाल क्षेत्र में एक व्यक्ति की तैनाती फॉरेस्ट विभाग की ओर से की गई है. वहीं लोगों को इमरजेंसी नंबर उपलब्ध कराया गया है. क्षेत्र में तेंदुआ देखा जाता है तो उसे पकड़ने का प्रयास किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः-अडानी इंटरप्राइजेज संभालेगा लखनऊ चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट
जिस क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली है, वह बाराबंकी से सटा हुआ है. पास में ही गोमती नदी है. जंगली जानवर भटक के आ सकता है, लेकिन इस स्थिति में घबराने की आवश्यकता नहीं है. वन विभाग के एक व्यक्ति को क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है.
-विकास सक्सेना, डिस्टिक फॉरेस्ट ऑफिसर