ETV Bharat / state

नहीं मिली एंबुलेंस की सुविधा तो ठेले पर पति को अस्पताल लेकर पहुंची पत्नी, देखें वीडियो - लखनऊ में स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही

लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पति की तबीयत खराब थी. पत्नी के मुताबिक, उसने एंबुलेंस सुविधा पाने के लिए कॉल किया था. लेकिन उसे कहा कि अभी समय लगेगा. जिसपर वह खुद पति को ठेले पर लादकर हॉस्पिटल पहुंची. देखें ये वीडियो

नहीं मिली एंबुलेंस
नहीं मिली एंबुलेंस
author img

By

Published : Mar 26, 2023, 9:12 PM IST

मृतक को ठेले में लादकर लाए

लखनऊ: यूपी सरकार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए चाहे कितने ही दावे क्यों न कर ले. लेकिन आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो उन दावों को पलीता करने में लगी हुई है. कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है. यहां पत्नी को पति के लिए एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिली तो वह कबाड़ के ठेले पर पति को लेकर सीधा अस्पताल पहुंची. लेकिन तब तक शख्स की मौत हो चुकी थी. पर इस वीडियो को देखकर साफ तौर पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई.

मृतक की पत्नी अनीशा ने बताया मृतक का नाम पिंटू है, जो कि कबाड़ी का काम करता था. कुछ दिनों पहले पिंटू को चोट लगी थी. शनिवार को पिंटू की हालत बिगड़ गई. जिसके चलते परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में एम्बुलेंस के हेल्प लाइन नंबर पर कॉल किया. लेकिन समय से एंबुलेंस नहीं पहुंची, जिसके बाद परिजन पिंटू को कबाड़ ढोने वाले ठेले पर ही लादकर सीएचसी पहुंच गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

अनीशा ने आगे कहा कि मोहनलालगंज समुदाय स्वास्थ्य के अधीक्षक अशोक कुमार को इस मामले में जानकारी के लिए फोन किया गया. पर उन्होंने फोन नहीं उठा. वहीं, लखनऊ सीएमओ मनोज अग्रवाल ने इस मामले में बताया मामले की जानकारी आने पर सीएससी अधीक्षक मोहनलालगंज से जानकारी ली गई. उन्होंने बताया की एंबुलेंस के लिए मृतक की पत्नी ने फोन किया था. एंबुलेंस ड्राइवर ने आने में कुछ देरी की बात कही थी. लेकिन मृतक की पत्नी ने इंतजार नहीं किया और स्वयं मरीज को अस्पताल ले गई, जहां पर पिंटू की मौत हो चुकी थी. पूरे प्रकरण में सीएससी अधीक्षक मोहनलालगंज अशोक कुमार से लिखित जवाब मांगा गया है. बता दें कि घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें- 15 आईपीएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, प्रमोशन के बाद मिली तैनाती

मृतक को ठेले में लादकर लाए

लखनऊ: यूपी सरकार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए चाहे कितने ही दावे क्यों न कर ले. लेकिन आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो उन दावों को पलीता करने में लगी हुई है. कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है. यहां पत्नी को पति के लिए एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिली तो वह कबाड़ के ठेले पर पति को लेकर सीधा अस्पताल पहुंची. लेकिन तब तक शख्स की मौत हो चुकी थी. पर इस वीडियो को देखकर साफ तौर पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई.

मृतक की पत्नी अनीशा ने बताया मृतक का नाम पिंटू है, जो कि कबाड़ी का काम करता था. कुछ दिनों पहले पिंटू को चोट लगी थी. शनिवार को पिंटू की हालत बिगड़ गई. जिसके चलते परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में एम्बुलेंस के हेल्प लाइन नंबर पर कॉल किया. लेकिन समय से एंबुलेंस नहीं पहुंची, जिसके बाद परिजन पिंटू को कबाड़ ढोने वाले ठेले पर ही लादकर सीएचसी पहुंच गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

अनीशा ने आगे कहा कि मोहनलालगंज समुदाय स्वास्थ्य के अधीक्षक अशोक कुमार को इस मामले में जानकारी के लिए फोन किया गया. पर उन्होंने फोन नहीं उठा. वहीं, लखनऊ सीएमओ मनोज अग्रवाल ने इस मामले में बताया मामले की जानकारी आने पर सीएससी अधीक्षक मोहनलालगंज से जानकारी ली गई. उन्होंने बताया की एंबुलेंस के लिए मृतक की पत्नी ने फोन किया था. एंबुलेंस ड्राइवर ने आने में कुछ देरी की बात कही थी. लेकिन मृतक की पत्नी ने इंतजार नहीं किया और स्वयं मरीज को अस्पताल ले गई, जहां पर पिंटू की मौत हो चुकी थी. पूरे प्रकरण में सीएससी अधीक्षक मोहनलालगंज अशोक कुमार से लिखित जवाब मांगा गया है. बता दें कि घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें- 15 आईपीएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, प्रमोशन के बाद मिली तैनाती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.