ETV Bharat / state

पत्नी मायके गई थी, पति ने घर पर मृत मिला, महिला ने मौत की बताई ये वजह - UP Hindi News

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर का शव उसके घर पर फंदे से लटका मिला. पुलिस का कहना है कि कारोबार में नुकसान होने के कारण परेशानी में खुदकुशी करने की आशंका है. मामले की जांच की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 5:34 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा में प्रापर्टी डीलर का शव उसी के घर में फन्दे से लटकता मिला. पुलिस के मुताबिक पत्नी बच्चों के साथ मायके गई हुई थी. जब वह घर आई तो उसने पति को फंदे से झूलता पाया. पत्नी की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेंगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में लगी हुई है.

पुलिस के मुताबिक पिंक सिटी निवासी अनामिका सिंह ने बताया कि वह बेटे संग मायके गई थीं. शनिवार सुबह पति उमेश को उन्होंने फोन मिलाया लेकिन बात नहीं हो सकी. इस पर अनामिका ने पुलिस को फोन कर सूचना दी. वह भी मायके से लौट आईं. घर पहुंचने पर उन्हें काफी भीड़ नजर आई. कमरे में दाखिल होने पर उन्हें पति उमेश का शव मिला. अनामिका के मुताबिक पति ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाई थी. उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी के काम में घाटा होने के कारण उमेश ने काफी लोगों से उधार लिया था, जिसकी समय पर अदायगी नहीं कर पाए थे. इसको लेकर वह काफी परेशान थे.

एसीपी काकोरी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रापर्टी डीलर का शव उसी के घर में फन्दे से लटकता मिला है. पत्नी के मुताबिक पति का कारोबार में नुकसान हो गया था. जिस कारण वह लोगों के कर्जदार हो गए और कर्ज के कारण ही अपनी जान दे दी. पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतेजार कर रही है. उसी के बाद मौत की वजह साफ होगी. पारा में प्रॉपर्टी डीलर का शव फन्दे से झूलता मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की मानें तो प्रॉपर्टी डीलर ने कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी की है.

ये भी पढ़ेंः बढ़ई ने दलित महिला की मौत पर अर्थी तैयार करने से किया इनकार, फिर हुआ ये

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा में प्रापर्टी डीलर का शव उसी के घर में फन्दे से लटकता मिला. पुलिस के मुताबिक पत्नी बच्चों के साथ मायके गई हुई थी. जब वह घर आई तो उसने पति को फंदे से झूलता पाया. पत्नी की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेंगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में लगी हुई है.

पुलिस के मुताबिक पिंक सिटी निवासी अनामिका सिंह ने बताया कि वह बेटे संग मायके गई थीं. शनिवार सुबह पति उमेश को उन्होंने फोन मिलाया लेकिन बात नहीं हो सकी. इस पर अनामिका ने पुलिस को फोन कर सूचना दी. वह भी मायके से लौट आईं. घर पहुंचने पर उन्हें काफी भीड़ नजर आई. कमरे में दाखिल होने पर उन्हें पति उमेश का शव मिला. अनामिका के मुताबिक पति ने साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाई थी. उन्होंने बताया कि प्रॉपर्टी के काम में घाटा होने के कारण उमेश ने काफी लोगों से उधार लिया था, जिसकी समय पर अदायगी नहीं कर पाए थे. इसको लेकर वह काफी परेशान थे.

एसीपी काकोरी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रापर्टी डीलर का शव उसी के घर में फन्दे से लटकता मिला है. पत्नी के मुताबिक पति का कारोबार में नुकसान हो गया था. जिस कारण वह लोगों के कर्जदार हो गए और कर्ज के कारण ही अपनी जान दे दी. पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतेजार कर रही है. उसी के बाद मौत की वजह साफ होगी. पारा में प्रॉपर्टी डीलर का शव फन्दे से झूलता मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की मानें तो प्रॉपर्टी डीलर ने कर्ज से परेशान होकर खुदकुशी की है.

ये भी पढ़ेंः बढ़ई ने दलित महिला की मौत पर अर्थी तैयार करने से किया इनकार, फिर हुआ ये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.