लखनऊ : मंगलवार रात से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में पश्चिमी हवाओं ने जोर पकड़ा, जिससे रात की ठंडक में इजाफा (Cold increased in Uttar Pradesh) हुआ है. यह पश्चिमी हवाएं बुधवार सुबह भी चलती रहीं, जिससे पिछले दो-तीन दिनों की अपेक्षा ठंडक बढ़ गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद पश्चिमी हवाएं मैदानी इलाकों में आ रही हैं, जिससे हल्की ठंडक बढ़ेगी और आने वाले दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से लेकर तीन डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी.
दिसंबर का दूसरा सप्ताह चल रहा है. अमूमन पिछले वर्षों में दिसंबर के महीने में कड़ाके की सर्दी पड़ती थी, लेकिन इस बार अभी रात व सुबह की ही ठंडक पड़ रही है. दिन में गुनगुनी धूप निकलने से लोगों को ठंडक से राहत मिली हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, अभी आने वाले सात दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार नहीं हैं. तापमान में दो से लेकर तीन डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी.
प्रमुख शहरों का तापमान : लखनऊ में मंगलवार को दिन में धूप खिली रही वहीं सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहा. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार को सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. दिन में सात किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलती रहेंगी, आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
वाराणसी : जिले में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में आने वाले 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. बारिश के आसार नहीं हैं, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी.
यह भी पढ़ें : UP Petrol Diesel Price Today, जानें यूपी में पेट्रोल डीजल के दाम