लखनऊः पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में शुक्रवार को 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं, जो शनिवार को भी जारी रहेंगी. तेज हवाओं के चलने से गर्मी से हल्की राहत मिली है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 5 मार्च से तेज हवाओं का प्रभाव कम होगा. इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की जाएगी. इससे गर्मी और बढ़ेगी. हालांकि फरवरी माह में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. मार्च के दूसरे सप्ताह से गर्मी बढ़ने की संभावना है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊः राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सुबह के समय हल्की धुंध छाई रही. लेकिन, थोड़ी देर बाद तेज धूप खिलने के साथ ही दिन में तेज रफ्तार हवाएं भी चलीं. इस दौरान धूल भी उड़ती रही, जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को दिन में आसमान साफ रहेगा. तेज रफ्तार हवाएं चलती रहेंगी. अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरः शहर में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुरः शहर में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसीः काशी में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराजः संगमनगरी में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठः मेरठ में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगराः ताजनगरी में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आने वाले 5 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. शनिवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 20 से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलती रहेंगी. आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः UP Mandi Vegetables Price : मंडियों में लहसुन और नींबू के दामों में तेजी के साथ सब्जियों के दामों ने भी पकड़ी रफ्तार