लखनऊ: मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ (Meteorological Centre Lucknow) ने मौसम की जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ा है. वहीं आने वाले 24 घंटों में भी प्रदेशवासियों को गर्म हवाओं से सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि बीते रविवार को यूपी के कई शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक रहा. यूपी की राजधानी लखनऊ में तापमान 43, आगरा में 45, वाराणसी 44, कानपुर 43 और प्रयागराज में 45 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश वासियों को 3 से 4 दिनों तक भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थानों पर गर्म हवाएं चल रही हैं. विभाग ने बताया है कि आने वाले दो-तीन दिनों तक पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों मैं हीटवेव कंडीशन जारी रहेगी.
प्रमुख शहरों के तापमान
- लखनऊ में रविवार को सुबह से ही तेज धूप खिली. अधिकतम पारा 42.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
- कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
- गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
- वाराणसी में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
- प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.मेरठ में न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमा 43.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
- आगरा में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि आने वाले 4 दिनों तक मौसम सूखा रहेगा. प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं है अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप