लखनऊ: पहाड़ों पर चल रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादलों की आवाजाही जारी है. इसके बावजूद तापमान में वृद्धि हुई है. रविवार को झांसी प्रदेश का सबसे अधिक गर्म जिला रहा. यहां अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं.
धूप ने बढ़ाई उमस
राजधानी लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 11 डिग्री कम था. वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री कम रहा. हालांकि, सोमवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. राजधानी में रविवार की सुबह से ही बादलों की आवाजाही जारी रही. बादल हटते ही तेज धूप ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया और उमस व गर्मी बढ़ गई, जिससे लोग परेशान रहे.
इसे भी पढ़ें-सोमवार सुबह मिले कोरोना के 400 नए मरीज, दो की मौत
बारिश व आंधी चलने की संभावना
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया प्रदेश के कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. सोमवार को राजधानी में लगभग आसमान साफ रहेगा, लेकिन बादलों की आवाजाही जारी रहेगी.