ETV Bharat / state

यूपी में 2 दिन तेज बारिश का अलर्ट: कई शहरों में सुबह से बरसात, 11 डिग्री तक गिरा पारा; CM योगी दौरा का रद - झमाझम बारिश का अलर्ट

UP Rain Alert : मौसम खराब होने और दिन भर बारिश व धुन्ध के कारण सड़क मार्ग पर यातायात रेंगता रहा. जगह जगह जाम की स्थिति बनी रही. हवाई यात्रा भी अपने तय समय से कई घंटे विलम्बित रही. खराब मौसम के कारण तीन उड़ानों को भी रद करना पड़ा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 9:29 AM IST

Updated : Dec 5, 2023, 10:27 AM IST

लखनऊ: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में सात दिसंबर तक झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसमें खासकर लखनऊ, कानपुर और वाराणसी में सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने इस अचानक हुए बदलाव के कई कारक बताए हैं. इनमें प्रमुख है, वायुमंडल में व्याप्त है, पश्चिमी राजस्थान और उससे सटे मध्य पाकिस्तान पर एक चक्रवर्ती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ. जो अब उत्तर पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास समुद्र तल से 3.01 और 7.6 किलोमीटर ऊपर है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर चक्रवर्ती परिसंचरण कम चिन्हित स्तर का हो गया है. इसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश व तेज हवाएं चल रही हैं. सात दिसंबर तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. प्रमुख रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश तथा कुछ स्थानों पर कोहरा पड़ने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. पूरे उत्तर प्रदेश में आठ दिसंबर से मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

वाराणसी में मौसम का मिजाज  बदला हुआ है हल्की धुंध के साथ तेज हवाएं चल रही हैं और बादल छाए हैं
वाराणसी में मौसम का मिजाज बदला हुआ है हल्की धुंध के साथ तेज हवाएं चल रही हैं और बादल छाए हैं

यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को 14.8 मिमी बारिश रिकार्ड की गई. सुबह से ही बादलों ने डेरा जमा लिया. हल्की बारिश शुरू हुई तो दोपहर में अचानक काले बादल छा गए. दिन में ही अंधेरा छा गया और हल्की बारिश होने लगी. अचानक बारिश और ठण्डी हवाओं ने तापमान में काफी कमी की है. दिन भर लोग ठण्डी हवाओं से ठिठुरते नजर आए. बारिश से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त रहा. लखनऊ में सीजन का पहला दिन था, जब दिन भर बादल छाए रहे और बारिश होती रही. ठंडक में भी काफी इजाफा हुआ. ग्रामीण क्षेत्रों में तो मौसम और भी ज्यादा खराब दिखा. दिन में ही कोहरा छाया रहा.

मिर्जापुर में मौसम बदला हुआ है, धूप नहीं निकली है, सुबह से बादल छाए हुए हैं.
मिर्जापुर में मौसम बदला हुआ है, धूप नहीं निकली है, सुबह से बादल छाए हुए हैं.

अधिकतम तापमान में हुई 11 डिग्री सेल्सियस की गिरावटः सोमवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. लेकिन, सोमवार को दिन भर हुई बारिश और ठण्डी हवाओं ने तापमान में 11 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की. न्यूनतम तापमान में भी रविवार के मुकाबले ज्यादा अंतर नहीं दिखा. रविवार को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. सोमवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

कानपुर में कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अलाव जलने लगे.
कानपुर में कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अलाव जलने लगे.

सुबह-शाम छाया रहेगा कोहराः मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सुबह और शाम के समय हल्का व मध्यम कोहरा छाया रहेगा. बादलों की आवाजाही रहेगी. अधिकतम तापमान 24 व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सोमवार को सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 14.8, कानपुर नगर में 8.4, कानपुर देहात में 7.6, बहराइच में 3, झांसी में 2, उरई में 12, शाहजहांपुर में 1, आगरा में 2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई. इसके अलावा बरेली, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी व हरदोई में भी हल्की बारिश हुई.

Weather News
लखनऊ में बारिश के कारण सड़कों पर जाम लग गया.

आज इन जिलों में हो सकती है बारिशः मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, गाजीपुर तथा उसके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा रदः बारिश व खराब मौसम का असर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम पर भी पड़ा है. मुख्यमंत्री दो दिन के दौरे पर बलरामपुर जाने वाले थे लेकिन भारी बारिश व खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री का बलरामपुर दौरा भी रद हो गया.

कानपुर में भी जनजीवन अस्त-व्यस्तः कानपुर में भी बारिश व सर्द हवाओं के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त रहा. दिन में हुई तेज बारिश तथा सर्द हवाओं से लोग ठिठुरते दिखे. ज्यादातर लोग भारी बारिश के कारण अपने घरों में कैद रहे. तापमान में बड़ी कमी दर्ज की गई. कानपुर में दिनभर हुई बारिश के कारण जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही.

कन्नौज में कोहरे के कारण बड़ा हादसाः खराब मौसम के कारण सोमवार को कन्नौज थाना तालग्राम के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर बस व ट्रक की भिड़ंत से मौके पर बस ड्राइवर की मौत हो गई. बस में सवार सात यात्री भी घायल हो गए. मौसम खराब होने के कारण ट्रक की रफ्तार धीमी थी. बस चालक ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे बस चालक की मौत हो गई. खराब मौसम के कारण यातायात रेंगेने को मजबूर रहा. दिन भर जगह जगह जाम की स्थिति भी बनी रही.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों छाया रहेगा घना कोहराः मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विछोभ के प्रभाव से मौसम में परिवर्तन हुआ है. सात दिसंबर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर मध्यम तो कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रह सकता है. सात दिसंबर के बाद पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में दो से लेकर चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. वही 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे लगभग दो डिग्री सेल्सियस की कमी होने की संभावना है और उसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

ये भी पढ़ेंः यूपी में बारिश का अलर्ट, अयोध्या सबसे ठंडा: जानिए- इस बार कड़ाके की सर्दी पड़ेगी या नॉर्मल रहेगा मौसम?

लखनऊ: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में सात दिसंबर तक झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसमें खासकर लखनऊ, कानपुर और वाराणसी में सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने इस अचानक हुए बदलाव के कई कारक बताए हैं. इनमें प्रमुख है, वायुमंडल में व्याप्त है, पश्चिमी राजस्थान और उससे सटे मध्य पाकिस्तान पर एक चक्रवर्ती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ. जो अब उत्तर पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास समुद्र तल से 3.01 और 7.6 किलोमीटर ऊपर है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर चक्रवर्ती परिसंचरण कम चिन्हित स्तर का हो गया है. इसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश व तेज हवाएं चल रही हैं. सात दिसंबर तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. प्रमुख रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश तथा कुछ स्थानों पर कोहरा पड़ने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. पूरे उत्तर प्रदेश में आठ दिसंबर से मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

वाराणसी में मौसम का मिजाज  बदला हुआ है हल्की धुंध के साथ तेज हवाएं चल रही हैं और बादल छाए हैं
वाराणसी में मौसम का मिजाज बदला हुआ है हल्की धुंध के साथ तेज हवाएं चल रही हैं और बादल छाए हैं

यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को 14.8 मिमी बारिश रिकार्ड की गई. सुबह से ही बादलों ने डेरा जमा लिया. हल्की बारिश शुरू हुई तो दोपहर में अचानक काले बादल छा गए. दिन में ही अंधेरा छा गया और हल्की बारिश होने लगी. अचानक बारिश और ठण्डी हवाओं ने तापमान में काफी कमी की है. दिन भर लोग ठण्डी हवाओं से ठिठुरते नजर आए. बारिश से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त रहा. लखनऊ में सीजन का पहला दिन था, जब दिन भर बादल छाए रहे और बारिश होती रही. ठंडक में भी काफी इजाफा हुआ. ग्रामीण क्षेत्रों में तो मौसम और भी ज्यादा खराब दिखा. दिन में ही कोहरा छाया रहा.

मिर्जापुर में मौसम बदला हुआ है, धूप नहीं निकली है, सुबह से बादल छाए हुए हैं.
मिर्जापुर में मौसम बदला हुआ है, धूप नहीं निकली है, सुबह से बादल छाए हुए हैं.

अधिकतम तापमान में हुई 11 डिग्री सेल्सियस की गिरावटः सोमवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. लेकिन, सोमवार को दिन भर हुई बारिश और ठण्डी हवाओं ने तापमान में 11 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की. न्यूनतम तापमान में भी रविवार के मुकाबले ज्यादा अंतर नहीं दिखा. रविवार को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. सोमवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

कानपुर में कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अलाव जलने लगे.
कानपुर में कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अलाव जलने लगे.

सुबह-शाम छाया रहेगा कोहराः मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सुबह और शाम के समय हल्का व मध्यम कोहरा छाया रहेगा. बादलों की आवाजाही रहेगी. अधिकतम तापमान 24 व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सोमवार को सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 14.8, कानपुर नगर में 8.4, कानपुर देहात में 7.6, बहराइच में 3, झांसी में 2, उरई में 12, शाहजहांपुर में 1, आगरा में 2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई. इसके अलावा बरेली, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी व हरदोई में भी हल्की बारिश हुई.

Weather News
लखनऊ में बारिश के कारण सड़कों पर जाम लग गया.

आज इन जिलों में हो सकती है बारिशः मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, गाजीपुर तथा उसके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा रदः बारिश व खराब मौसम का असर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम पर भी पड़ा है. मुख्यमंत्री दो दिन के दौरे पर बलरामपुर जाने वाले थे लेकिन भारी बारिश व खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री का बलरामपुर दौरा भी रद हो गया.

कानपुर में भी जनजीवन अस्त-व्यस्तः कानपुर में भी बारिश व सर्द हवाओं के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त रहा. दिन में हुई तेज बारिश तथा सर्द हवाओं से लोग ठिठुरते दिखे. ज्यादातर लोग भारी बारिश के कारण अपने घरों में कैद रहे. तापमान में बड़ी कमी दर्ज की गई. कानपुर में दिनभर हुई बारिश के कारण जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही.

कन्नौज में कोहरे के कारण बड़ा हादसाः खराब मौसम के कारण सोमवार को कन्नौज थाना तालग्राम के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर बस व ट्रक की भिड़ंत से मौके पर बस ड्राइवर की मौत हो गई. बस में सवार सात यात्री भी घायल हो गए. मौसम खराब होने के कारण ट्रक की रफ्तार धीमी थी. बस चालक ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे बस चालक की मौत हो गई. खराब मौसम के कारण यातायात रेंगेने को मजबूर रहा. दिन भर जगह जगह जाम की स्थिति भी बनी रही.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों छाया रहेगा घना कोहराः मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विछोभ के प्रभाव से मौसम में परिवर्तन हुआ है. सात दिसंबर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर मध्यम तो कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रह सकता है. सात दिसंबर के बाद पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में दो से लेकर चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. वही 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे लगभग दो डिग्री सेल्सियस की कमी होने की संभावना है और उसके बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

ये भी पढ़ेंः यूपी में बारिश का अलर्ट, अयोध्या सबसे ठंडा: जानिए- इस बार कड़ाके की सर्दी पड़ेगी या नॉर्मल रहेगा मौसम?

Last Updated : Dec 5, 2023, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.