ETV Bharat / state

जानिए, कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल

author img

By

Published : Nov 13, 2020, 10:20 AM IST

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में शुक्रवार को आसमान साफ रहेगा. राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

मौसम का हाल
मौसम का हाल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक दीवाली के बाद सुबह हल्की धुंध के साथ ठंडी हवा सर्दी का एहसास कराएगी. दोपहर में धूप खिली रहेगी शाम को भी हल्की धुंध पड़ने की संभावना है. शुक्रवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आने वाले 7 दिनों में मौसम में ज्यादा परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. अभी सुबह व शाम तापमान में गिरावट जारी रहेगी. दोपहर में भी प्रदूषण के कारण हल्की धुंध लखनऊ में छाई रहेगी. मौसम वैज्ञानिकों ने इस वर्ष कड़ाके की सर्दी पड़ने की बात कही है. ऐसे में बदलते मौसम में लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. सुबह व शाम ऊनी कपड़ों का प्रयोग करें.

प्रशासन ने कसी कमर

उत्तर प्रदेश में सर्दी के मौसम को देखते हुए सरकारी विभागों ने भी कमर कस ली है. नगर निगम विभाग ने रैन बसेरा बनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं . जिससे सर्दी के मौसम में सड़क पर सोने वालों को कोई परेशानी ना हो .

जानिए, अपने शहर का तापमान

शहरन्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
लखनऊ15.031.0
कानपुर14.031.0
वाराणसी17.032.0
बांदा13.032.0
गोरखपुर16.031.0
आगरा14.030.0
अलीगढ़14.029.0
प्रयागराज19.032.0
मेरठ13.028.0
झांसी16.030.0

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक दीवाली के बाद सुबह हल्की धुंध के साथ ठंडी हवा सर्दी का एहसास कराएगी. दोपहर में धूप खिली रहेगी शाम को भी हल्की धुंध पड़ने की संभावना है. शुक्रवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आने वाले 7 दिनों में मौसम में ज्यादा परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. अभी सुबह व शाम तापमान में गिरावट जारी रहेगी. दोपहर में भी प्रदूषण के कारण हल्की धुंध लखनऊ में छाई रहेगी. मौसम वैज्ञानिकों ने इस वर्ष कड़ाके की सर्दी पड़ने की बात कही है. ऐसे में बदलते मौसम में लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. सुबह व शाम ऊनी कपड़ों का प्रयोग करें.

प्रशासन ने कसी कमर

उत्तर प्रदेश में सर्दी के मौसम को देखते हुए सरकारी विभागों ने भी कमर कस ली है. नगर निगम विभाग ने रैन बसेरा बनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं . जिससे सर्दी के मौसम में सड़क पर सोने वालों को कोई परेशानी ना हो .

जानिए, अपने शहर का तापमान

शहरन्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
लखनऊ15.031.0
कानपुर14.031.0
वाराणसी17.032.0
बांदा13.032.0
गोरखपुर16.031.0
आगरा14.030.0
अलीगढ़14.029.0
प्रयागराज19.032.0
मेरठ13.028.0
झांसी16.030.0
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.