लखनऊः मौसम विभाग ने आज और कल पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम में हुए इस बदलाव का तापमान पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. वही एक से दो डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. आने वाले समय में गर्मी एक बार फिर से अपना प्रचंड रूप दिखाएगी. वही मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने बताया कि कल के बाद तापमान में तीन से चार डिग्री वृद्धि होने की संभावना है.
आज और कल पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है.
-डॉ जेपी गुप्ता, वैज्ञानिक मौसम विभाग