लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मौसम धीरे-धीरे फिर से भीषण गर्मी वाला हो रहा है. पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव धीरे-धीरे कम हुआ है. इसके कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की जा रही है. आसमान साफ होने तथा तेज धूप निकलने से एक बार फिर से प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी का दंश झेलना होगा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र तथा उसके आसपास के अन्य जिलों के आइसोलेटेड स्थानों पर गर्म हवाएं चलेंगी. इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, आगरा, इटावा, औरैया तथा इसके आसपास के इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलेंगी. कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बिजली कड़कने की भी संभावना है.
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. आगरा में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
यह भी पढ़ें : यूपी में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का बनेगा एकेडमिक बैंक, जानिए क्या है तैयारी