लखनऊ : पूर्वी उत्तर प्रदेश में पिछले चार-पांच दिनों से बारिश न होने तथा तेज धूप निकलने उमस भरी गर्मी से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. जिसको लेकर जिलाधिकारी लखनऊ ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पारा 38 डिग्री सेल्सियस के पार चल रहा है. बुधवार को उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला सबसे अधिक गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से दो से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक अधिक है.
एक जून से 27 जुलाई तक उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 322 मिली मीटर के सापेक्ष 279 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो 13% कम है. 27 जुलाई को अनुमान बारिश 9.7 की अपेक्षा 4 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो कि 59% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 27 जुलाई को अनुमान बारिश 9.6 के सापेक्ष 1.3 मीटर रिकॉर्ड की गई जो 87% कम है. एक जून से 27 जुलाई तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 349 के सापेक्ष 233 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो 35% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 27 जुलाई को अनुमान बारिश 9.88 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो 18% कम है. एक जून से 27 जुलाई तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 285 के सापेक्ष 345 मीटर रिकॉर्ड की गई जो 21% अधिक है.
यह भी पढ़ें : राजधानी लखनऊ में जाम की समस्या से निपटने में क्यों कामयाब नहीं हो पा रहा जिला प्रशासन