ETV Bharat / state

Weather Condition of Uttar Pradesh : पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बदल रहा मौसम का मिजाज, उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बदल रहा यूपी के मौसम (Weather Condition of Uttar Pradesh) का मिजाज धीरे धीरे बदल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने की वजह से पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम सूखा रहेगा. मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश के आसार हैं.

c
c
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 9:20 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते पिछले 5-6 दिनों से कभी पूर्वी तो कभी पश्चिमी इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई. पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होते-होते मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहेंगे. सोमवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश के आगरा, अलीगढ़, बरेली, उरई जिलों में बारिश हुई जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादलों की आवाजाही रहने के साथ ही तेज रफ्तार ठंडी हवा चलती रही. दिन में धूप खिलने से ठंडी हवाओं का असर कुछ कम हुआ. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आइसोलेटेड स्थानों पर हल्की बारिश तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम सूखा रहने की संभावना है. सुबह के समय हल्का कोहरा बढ़ने के साथ ही दिन में आसमान साफ रहेगा धूप खेलेगी


प्रमुख शहरों का तापमान : राजधानी लखनऊ में सोमवार को सुबह के समय बादल छाया रहा है. ठंडी हवा चलने से ठंड में वृद्धि हुई. वहीं दिन में धूप खिलने से मौसम सुहावना हो गया. अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेंगे अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

वाराणसी में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मेरठ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आगरा में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने की वजह से पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम सूखा रहेगा. आने वाले एक-दो दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान ऐसा ही बने रहेगा. एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसका असर 3 दिन बाद शुरू होगा, लेकिन उसका असर उत्तर प्रदेश में ना होकर उत्तराखंड में तथा आसपास के इलाकों में पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : Ruckus in Ajmer Dargah : अंजुमन कमेटी के सचिव ने बताई अजमेर दरगाह में मारपीट की वजह

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते पिछले 5-6 दिनों से कभी पूर्वी तो कभी पश्चिमी इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई. पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होते-होते मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में आसमान साफ रहेंगे. सोमवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश के आगरा, अलीगढ़, बरेली, उरई जिलों में बारिश हुई जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादलों की आवाजाही रहने के साथ ही तेज रफ्तार ठंडी हवा चलती रही. दिन में धूप खिलने से ठंडी हवाओं का असर कुछ कम हुआ. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आइसोलेटेड स्थानों पर हल्की बारिश तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम सूखा रहने की संभावना है. सुबह के समय हल्का कोहरा बढ़ने के साथ ही दिन में आसमान साफ रहेगा धूप खेलेगी


प्रमुख शहरों का तापमान : राजधानी लखनऊ में सोमवार को सुबह के समय बादल छाया रहा है. ठंडी हवा चलने से ठंड में वृद्धि हुई. वहीं दिन में धूप खिलने से मौसम सुहावना हो गया. अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेंगे अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

वाराणसी में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मेरठ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आगरा में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने की वजह से पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम सूखा रहेगा. आने वाले एक-दो दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान ऐसा ही बने रहेगा. एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसका असर 3 दिन बाद शुरू होगा, लेकिन उसका असर उत्तर प्रदेश में ना होकर उत्तराखंड में तथा आसपास के इलाकों में पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : Ruckus in Ajmer Dargah : अंजुमन कमेटी के सचिव ने बताई अजमेर दरगाह में मारपीट की वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.