लखनऊ : उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी के साथ-साथ गर्म हवाएं चल रही हैं. जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त है. दोपहर के समय सड़कों पर बहुत ही कम यातायात के साधन दिख रहे हैं. गर्मी के कारण पशु-पक्षी भी बेहाल हैं. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों में हल्की बारिश तथा लू चलने की चेतावनी जारी की है. आने वाले 5 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा ज्यादातर जिलों में गर्म हवाएं चलेंगी वहीं कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है. मौसम विज्ञान विभाग उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर के आसपास के इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान तिरालिस डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. आगरा में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.