लखनऊ: जिले में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली. राजधानी में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. कहीं-कहीं बारिश के साथ ओले भी गिरे. जहां बारिश व तेज हवाओं से लोगों को गर्मी से राहत दिलाई, वहीं बारिश व ओला ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. ज्यादातर फसलें कटाई को तैयार हैं. ऐसे में बारिश व ओले किसानों की मेहनत पर पानी फेर सकते हैं. शुक्रवार सुबह से ही राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रही, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.
यह भी पढ़ें: आयुष किशोर के खिलाफ दर्ज मामले में सीधे गिरफ्तार नहीं करेगी पुलिस: राज्य सरकार
लोगों को मिली राहत
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी लखनऊ में बादल छाए रहे. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. वहीं तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं देखी जाएगी. हालांकि मौसम विज्ञान विभाग ने दोपहर में बारिश की चेतावनी जारी की थी. उसके बाद 3:30 बजे से लखनऊ के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. बारिश से पहले तेज हवाएं चलने लगी, जिससे वातावरण में धूल ही धूल छा गई. उसके बाद हुई बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया. बारिश के साथ छोटे-छोटे ओले भी गिरे. बारिश ने जहां आम नागरिकों को गर्मी से निजात दिलाई है. वहीं इस बारिश व ओला गिरने से किसानों के माथे पर पसीना आ गया.
ताजनगरी पर भी छाए बादल
ताजनगरी में भी शुक्रवार को मौसम ने करवट ली. आसमान में काले बादल छाए रहे. साथ ही बूंदाबांदी भी हुई. ठंडी हवा चली तो पारा एकदम लुढ़क गया. आसमान में काले बादल छाए, तो मौसम सुहावना हो गया. ताजमहल का दीदार करने पहुंचे पर्यटकों ने खूब मस्ती की. फोटोग्राफी कराई और सेल्फी लीं. वहीं अचानक मौसम बदलने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है, क्योंकि खेतों में सरसों की पक्की फसल खड़ी है और आलू की खुदाई चल रही है. बारिश तेज होने से किसानों को नुकसान होने का डर सताने लगा है.
संगमनगरी में मौसम हुआ खुशनुमा
जिले में शुक्रवार को सुबह से ही लोग गर्मी से बेहाल थे. सुबह का तापमान अधिकतम 33 और नियुनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहा. लेकिन शाम होते-होते तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चलने लगी. आसमान में काले बादल छा गए. तेज हवाओं के चलने से मौसम में थोड़ा गिरावट आई. इससे गांव से लेकर शहर तक लोगों को गर्मी से कुछ निजात मिली. अचानक बदले मौसम से लोग ज्यादा संख्या में सड़कों पर नजर आए. शहर में धूल भरी आंधी के बाद बादल छाए रहे. लोगों की माने तो सुबह नहीं लग रहा था कि मौसम इतना बदल जाएगा.