लखनऊ: राजधानी में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया था. इस जनसभा को देश के गृह मंत्री अमित शाह संबोधित किया. अमित शाह को सुनने और नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने के लिए मोहनलाल गंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर के संगठन पारख महासंघ के कार्यकर्ता लाल टोपी लगाकर पहुंचे.
लाल टोपी में कार्यकर्ताओं को देखकर लोग पहले तो चौंक गए. लोगों को लगा कि लाल टोपी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं. लेकिन जब टोपी में लिखे सीएए का समर्थन और पारख महासंघ देखा तो उन्हें समझ आया.
जब लाल टोपी में नजर आए सीएए समर्थक
- सीएए पर राष्ट्रव्यापी जन जागरूकता अभियान के तहत लखनऊ में एक रैली का आयोजन था.
- भागवत रामकथा पार्क में गृह मंत्री अमित शाह ने विशाल जनसभा को संबोधित किया.
- जनसभा में सीएए के समर्थन में भारी संख्या में समर्थक पहुंचे.
- कुछ समर्थक लाल टोपी पहनकर मैदान में पहुंचे.
- लाल टोपी में लोगों को देखकर सबने सोचा कि यह सपा के कार्यकर्ता हैं.
- टोपी पर सीएए के समर्थन का टैग देखने पर यह पता चला कि वह पारख महासंघ के कार्यकर्ता हैं.