लखनऊ: मोहनलालगंज थाना क्षेत्र स्थित गौरी गांव में 20 दिसंबर को सुजीत पांडे की उनके ईंट भट्ठे के पास बाइक सवार बदमाशों ने हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिला जेल में बंद आरोपी जितेंद्र यादव को पुलिस ने 12 घंटे की रिमांड पर लिया था. रिमांड के दौरान इंस्पेक्टर दीनानाथ यादव ने आरोपी से पूछताछ की है. इसके बाद आरोपी की निशानदेही पर मोहनलालगंज के मरोई मोड़ के पास की झाड़ियों से .315 बोर का असलहा बरामद कर लिया.
ये है मामला
सुजीत पांडे व्यापार मंडल अध्यक्ष होने के साथ-साथ इंद्रजीत खेड़ा पूर्व प्रधान भी रहे थे. सुजीत पांडे की हत्या की साजिश मधुकर यादव ने जेल जाते समय ही रची थी. इस वारदात को बाइक सवार दो शूटरों ने अंजाम दिया था. पुलिस ने दोनों शूटरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था. बताया जाता है कि मधुकर यादव ने इलाके में वर्चस्व कायम रखने के लिए सुजीत पांडे की हत्या करवाई थी. सुजीत की हत्या के बाद मधुकर यादव नवगठित मोहनलालगंज नगरपालिका का चेयरमैन बनना चाहता था. इतना ही नहीं, 2 साल पहले हुई अशोक यादव की हत्या में भी मधुकर यादव का नाम सामने आया था.
इनकी हो चुकी है गिरफ्तारी
मोहनलालगंज थाने के इंस्पेक्टर दीनानाथ यादव ने बताया है कि सुजीत पांडे हत्याकांड में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. सुजीत पांडे की हत्या से कुछ दिन पहले ही यशोधरा इंडस्ट्रीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर मधुकर गिरफ्तार हुआ था. इंस्पेक्टर दीनानाथ ने बताया कि मधुकर सिंह यादव, हिंकर सिंह यादव, पुष्कर सिंह यादव, शूटर अरुण कुमार यादव उर्फ छोटू और मुलायम यादव, मुखबिरी करने वाले जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.