ETV Bharat / state

लखनऊः उपकेंद्र में पानी घुसने से हुआ फाल्ट, दिन भर ढूंढते रहे इंजीनियर - water logging in sub centre in lucknow

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दारुलशफा उपकेंद्र के अंदर बारिश का पानी घुसने से फाल्ट हो गया. बिजली न होने से लोग उपकेंद्र पहुंच गए और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामला शांत कराया.

फाल्ट ढूंढते रहे इंजीनियर
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 11:08 AM IST

लखनऊः दारुलशफा उपकेंद्र में सुबह से फाल्ट के कारण लोग बिजली और पानी के लिए तरस गए. इस दौरान सुबह से लेकर देर रात तक लालबाग क्षेत्र की लाखों की आबादी ने भीषण बिजली संकट झेला.

फाल्ट ढूंढते रहे इंजीनियर.
क्या है पूरा मामला
  • दारुलशफा उपकेंद्र के अंदर बारिश का पानी घुस गया और गहरी ट्रेंच में पानी भर गया था.
  • इसी में 33kv की केबल पड़ी थी, जिसमें पानी घुसने से फाल्ट हो गया.
  • सुबह से लेकर दोपहर बाद तक फाल्ट नहीं मिला.
  • उपकेंद्र पर जानकारी हुई कि फाल्ट उपकेंद्र के अंदर के 33kv केबल में हुआ है.
  • पुरानी केबल को हटाकर नई केबल लगाई गई.
  • रात के समय सैकड़ों की संख्या में लोग उपकेंद्र पहुंच गए और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.

लखनऊः दारुलशफा उपकेंद्र में सुबह से फाल्ट के कारण लोग बिजली और पानी के लिए तरस गए. इस दौरान सुबह से लेकर देर रात तक लालबाग क्षेत्र की लाखों की आबादी ने भीषण बिजली संकट झेला.

फाल्ट ढूंढते रहे इंजीनियर.
क्या है पूरा मामला
  • दारुलशफा उपकेंद्र के अंदर बारिश का पानी घुस गया और गहरी ट्रेंच में पानी भर गया था.
  • इसी में 33kv की केबल पड़ी थी, जिसमें पानी घुसने से फाल्ट हो गया.
  • सुबह से लेकर दोपहर बाद तक फाल्ट नहीं मिला.
  • उपकेंद्र पर जानकारी हुई कि फाल्ट उपकेंद्र के अंदर के 33kv केबल में हुआ है.
  • पुरानी केबल को हटाकर नई केबल लगाई गई.
  • रात के समय सैकड़ों की संख्या में लोग उपकेंद्र पहुंच गए और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.
Intro:उपकेंद्र के अंदर पानी घुसने से हुआ फाल्ट, दिन भर बाहर फाल्ट ढूंढते रहे इंजीनियर

लखनऊ। बिजली विभाग के इंजीनियरों के भी क्या कहने। फाल्ट उपकेंद्र के अंदर थी और इंजीनियर दिन भर फील्ड पर फाल्ट खोजते रहे। जब एक जानकार ने उन्हें उपकेंद्र के अंदर बारिश का पानी घुसने के बाद अंदर ही फाल्ट होने की जानकारी दी तो इंजीनियर वापस लौटे और तब केबल फॉल्ट दुरुस्त करनी शुरू की। इस दौरान सुबह से लेकर देर रात तक लालबाग क्षेत्र की लाखों की आबादी ने भीषण बिजली संकट झेला। बिजली के साथ ही जनता पानी के लिए भी तरस गई।


Body:दरअसल, दारुलशफा उपकेंद्र के अंदर बारिश का पानी घुस गया और गहरी ट्रेंच में पानी भर गया। इसी में 33kv की केबल पड़ी हुई थी। पानी के घुसने से केवल में मॉइस्चर आ गया और फाल्ट हो गई। अधिकारियों ने फॉल्ट लोकेटर मशीन के साथ फील्ड पर फाल्ट लोकेट करनी शुरू की। सुबह से लेकर दोपहर बाद तक फाल्ट खोजने का सिलसिला चलता रहा, लेकिन फाल्ट नहीं मिली। जब उपकेंद्र पर एक जानकार ने यह जानकारी दी के पानी बिजलीघर के अंदर घुसा है और फाल्ट उपकेंद्र के अंदर के 33kv केबल में हुई है तब फील्ड से उपकेंद्र के अंदर लौटे इंजीनियरों ने कर्मचारियों के साथ काम करना शुरू किया। इस दौरान रात के 10 बज गए तब जाकर उन्हें सफलता मिली। पुरानी केबल को हटाकर नई केबल लगाई गई। इस दौरान रात के समय सैकड़ों की संख्या में लोग उपकेंद्र पहुंच गए और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मौके पर पुलिस ने मामला शांत कराया। गुस्साई जनता की बढ़ती भीड़ देखकर अधिकारियों को और भी पसीना आने लगा। बेकाबू भीड़ को किसी तरह पुलिस रोके रही।


Conclusion:हालांकि अधिकारियों ने बिजली सप्लाई के लिए पूरा रिस्क लिया और तमाम फीडरों को किनारे कर सीधे लाइन से सप्लाई शुरू कर दी। जानकारों की मानें तो यह किसी भी खतरे से खाली नहीं था, क्योंकि जरा सी चूक बड़े हादसे को अंजाम दे सकती थी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.