लखनऊः दारुलशफा उपकेंद्र में सुबह से फाल्ट के कारण लोग बिजली और पानी के लिए तरस गए. इस दौरान सुबह से लेकर देर रात तक लालबाग क्षेत्र की लाखों की आबादी ने भीषण बिजली संकट झेला.
- दारुलशफा उपकेंद्र के अंदर बारिश का पानी घुस गया और गहरी ट्रेंच में पानी भर गया था.
- इसी में 33kv की केबल पड़ी थी, जिसमें पानी घुसने से फाल्ट हो गया.
- सुबह से लेकर दोपहर बाद तक फाल्ट नहीं मिला.
- उपकेंद्र पर जानकारी हुई कि फाल्ट उपकेंद्र के अंदर के 33kv केबल में हुआ है.
- पुरानी केबल को हटाकर नई केबल लगाई गई.
- रात के समय सैकड़ों की संख्या में लोग उपकेंद्र पहुंच गए और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.