ETV Bharat / state

अव्यस्था में डूबा मेगा वैक्सीनेशन कैंप, छोटा इमामबाड़ा परिसर हुआ पानी-पानी

राजधानी लखनऊ स्थित ऐतिहासिक छोटे इमामबाड़े को मेगा वैक्सीनेशन कैंप में तब्दील किया गया है. गुरुवार को बारिश और तेज हवाओं के कारण इमामबाड़े परिसर में जलभराव और टेंट उखड़ गया. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी प्रशासन ने वैक्सीनेशन सेंटर पर खास बंदोबस्त नहीं किए गए.

छोटा इमामबाड़ा परिसर के वैक्सीनेशन कैंप पर भरा पानी.
छोटा इमामबाड़ा परिसर के वैक्सीनेशन कैंप पर भरा पानी.
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 8:09 AM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रदेश में इस वक्त बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. राजधानी लखनऊ में एक जून से तीन मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए हैं. जहां पर हजारों लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है. हालांकि, मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद इन मेगा वैक्सीनेशन सेंटर पर कोई खास इंतजाम नहीं किए गए. गुरुवार को हुई बारिश ने यहां लगे टेंट उखाड़ दिए और सेंटर परिसर पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई.

छोटा इमामबाड़ा परिसर से संवाददाता की रिपोर्ट.

दो दिन में खुली व्यवस्थाओं की पोल
राजधानी स्थित ऐतिहासिक छोटे इमामबाड़े को मेगा वैक्सीनेशन कैंप में तब्दील किया गया है, लेकिन बारिश और तेज हवाओं ने यहां के इंतजामों की पोल खोल दी. छोटे इमामबाड़े में बारिश के चलते जलभराव हो गया और टीका लगवाने आये लोगों के लिए रखी कुर्सियां पानी में डूब गईं. यहां दो कैंप बनाए गए थे. एक में 45 आयु वर्ग से अधिक के लोगों का वैक्सीनेशन किया रहा था, जबकि दूसरे में 18 से 45 वर्ष के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा था.

इसे भी पढ़ें-भारत समेत एशियाई देशों को 70 लाख वैक्सीन देगा अमेरिका

बारिश होते ही बिना टीका लगवाए भाग खड़े हुए लोग
गुरुवार को तेज हवाओं के साथ आई बारिश के दौरान ही वैक्सीनेशन कराने आए लोग सेंटर से बिना टीका लगवाए लौट गए. दरअसल, प्रत्येक वर्ष बारिश से छोटे इमामबाड़े में पानी भर जाता है. इस बात से प्रशासन अंजान नहीं है. फिर भी इमामबाड़े में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर कोई खास बंदोबस्त नहीं किए गए. पानी निकासी का भी इंतजाम नहीं किया गया. हालांकि, मौसम विभाग ने राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम खराब होने और बारिश की चेतावनी दी थी.

लखनऊ: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रदेश में इस वक्त बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. राजधानी लखनऊ में एक जून से तीन मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए हैं. जहां पर हजारों लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है. हालांकि, मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद इन मेगा वैक्सीनेशन सेंटर पर कोई खास इंतजाम नहीं किए गए. गुरुवार को हुई बारिश ने यहां लगे टेंट उखाड़ दिए और सेंटर परिसर पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई.

छोटा इमामबाड़ा परिसर से संवाददाता की रिपोर्ट.

दो दिन में खुली व्यवस्थाओं की पोल
राजधानी स्थित ऐतिहासिक छोटे इमामबाड़े को मेगा वैक्सीनेशन कैंप में तब्दील किया गया है, लेकिन बारिश और तेज हवाओं ने यहां के इंतजामों की पोल खोल दी. छोटे इमामबाड़े में बारिश के चलते जलभराव हो गया और टीका लगवाने आये लोगों के लिए रखी कुर्सियां पानी में डूब गईं. यहां दो कैंप बनाए गए थे. एक में 45 आयु वर्ग से अधिक के लोगों का वैक्सीनेशन किया रहा था, जबकि दूसरे में 18 से 45 वर्ष के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा था.

इसे भी पढ़ें-भारत समेत एशियाई देशों को 70 लाख वैक्सीन देगा अमेरिका

बारिश होते ही बिना टीका लगवाए भाग खड़े हुए लोग
गुरुवार को तेज हवाओं के साथ आई बारिश के दौरान ही वैक्सीनेशन कराने आए लोग सेंटर से बिना टीका लगवाए लौट गए. दरअसल, प्रत्येक वर्ष बारिश से छोटे इमामबाड़े में पानी भर जाता है. इस बात से प्रशासन अंजान नहीं है. फिर भी इमामबाड़े में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर कोई खास बंदोबस्त नहीं किए गए. पानी निकासी का भी इंतजाम नहीं किया गया. हालांकि, मौसम विभाग ने राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम खराब होने और बारिश की चेतावनी दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.