लखनऊ: राजधानी के सिविल अस्पताल मे करोड़ों रूपये की लागत से बने मॉड्यूलर ओटी मे बरसात का पानी टपक रहा है. जिसकी वजह से मॉड्यूलर ओटी मे कोई भी काम नहीं हो पा रहा है. ओटी में पानी टपकने से ऑपरेशन के दौरान मरीजों में संक्रमण की आशंका के चलते उसे बंद कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: घरों में घुसा पानी, पलायन को मजबूर हुए लोग...
फॉल सीलिंग से टपक रहा पानी
राजधानी स्थित सिविल अस्पताल में करोड़ों की लागत से बनी मॉडयूलर ओटी में पानी टपक रहा है. ओटी में मरीजों से संक्रमण की आशंका के चलते उसे बंद कर दिया गया है. अस्पताल प्रशासन ने कार्यसंस्था को बुलाकर ओटी की जांच कराई है. सिविल अस्पताल के मॉड्यूलर ओटी की फॉल सीलिंग लीकेज को दुरुस्त करने के लिए भी कोशिशें की जा रही है.
अभी तक ओटी अस्पताल को कार्यदायी संस्था ने हैंडओवर नहीं किया है. ऐसे में नेत्र रोग ऑपरेशन नई बिल्डिंग के ओटी कांपलेक्स में हो रहे हैं. आवास विकास कार्य संस्था की ओर से बनाई गई मॉड्यूलर ओटी में छत से पानी टपक रहा है.
अभी ओटी हैंडओवर नहीं हुई है. कार्यदायी संस्था को उसे ठीक करने के लिए बोल दिया गया है. उसके बाद ही उसे सिविल अस्पताल को दी जाएगी.
-डॉ. डीएस नेगी, निदेशक, सिविल अस्पताल