लखनऊ: विवादों में रहने वाले यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी इन दिनों फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं. रिजवी अपनी विवादित किताब 'मोहम्मद' को लेकर आए दिन बयान देकर चर्चा में बने हुए हैं. वसीम रिजवी ने दावा किया है कि उनकी इस किताब को पढ़कर लोग धर्मांतरण कर रहे हैं और इस्लाम धर्म छोड़ सनातन धर्म अपना रहे हैं. वसीम रिजवी ने असदुद्दीन ओवैसी से भी किताब पढ़ने की अपील की है.
वसीम रिजवी का विवादों से है पुराना नाता
शिया वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार की शिकायतें और फिर सीबीआई जांच को लेकर सुर्खियों में आए वसीम रिजवी का विवादों से पुराना नाता रहा है. वसीम रिजवी कभी अयोध्या विवाद पर फिल्म बनाकर तो कभी विवादित टिप्पणी कर चर्चा में बने रहे हैं. कुछ वक्त पहले वसीम रिजवी ने मुसलमानों की पवित्र किताब कुरान को लेकर भी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. वसीम रिजवी ने कोर्ट में याचिका दायर कर कुरान शरीफ से 26 आयतों को हटाने की मांग की थी. हालांकि सर्वोच्च अदालत ने उनकी याचिका खारिज करते हुए वसीम रिजवी पर भारी जुर्माना भी लगाया था. इसके बाद उन्होंने पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब पर किताब लिखकर देश में एक नई बहस छेड़ दी है.
इसे भी पढ़ें- पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित किताब को लेकर वसीम रिजवी पर केस दर्ज
वसीम रिजवी की किताब पढ़कर लोग इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपना रहे
वसीम रिजवी का कहना है कि उनके द्वारा लिखी गई किताब 'मोहम्मद' बहुत तेजी से फैल रही है और लोग उनसे किताब मांगने आ रहे हैं. रिजवी का कहना है कि यह किताब आतंकवाद का खुलासा करती है और इस्लाम धर्म की बुनियाद किस तरह से पड़ी, पैगम्बर मोहम्मद के चरित्र को दर्शाती है. रिजवी ने कहा कि बहुत से मुसलमान उनसे संपर्क कर रहे हैं जो इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाना चाहते हैं. वसीम रिजवी ने ओवैसी को चैलेंज करते हुए कहा कि अगर असदुद्दीन ओवैसी भी साफ दिल से मेरी किताब पढ़ लेंगे तो अपनी दाढ़ी कटवा कर इस्लाम धर्म से मुंह फेर लेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप