लखनऊ : हिमालय पर्वत पर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में गरज चमक (Warning of rain and thunder in 48 districts of UP) के साथ बारिश होने की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी की गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होगी, वहीं मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 48 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. बुधवार को भी उत्तर प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी इलाकों में हल्की बारिश होगी.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ : रविवार को राजधानी लखनऊ में दिन के समय आसमान साफ रहा. तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी, वहीं दिन में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि '32 डिग्री उत्तरी अक्षांश से उत्तर में 63 डिग्री पूर्वी देशांतर के आस-पास मध्य क्षोभमंडल में एक द्रोणी के रूप में अव्यवस्थित पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी 24 घंटों के दौरान मध्य पाकिस्तान पर निचले क्षोभ मंडल में एक उत्प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण बनने तथा इस सिनाप्टिक सिस्टम के 15-17 अक्टूबर के दौरान प्रदेश को प्रभावित करने की सम्भावना है, जिसके प्रभाव से प्रदेश में 15 से 17 अक्टूबर के दौरान वज्रपात के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की सम्भावना है.'