लखनऊ: पंचायत चुनाव के दौरन रिक्त रह गए पदों पर 12 जून को दोबारा मतदान(voting) कराया जाएगा. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को संबंधित जिलों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. मनोज कुमार सिंह ने शान्तिपूर्ण तरीके से चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग ने दी जानकारी
राज्य निर्वाचन आयुक्त की तरफ से बताया गया है कि पंचायत चुनाव के दौरान रिक्त रह गये 1,41,796 पदों का निर्वाचन निर्गत अधिसूचना के अनुसार आगामी 12 जून को कराया जाएगा. मतदान कराने के लिए स्थानीय स्तर पर आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करा ली जाएं. उन्होंने कहा कि आरओ एवं एआरओ की यथाशीघ्र तैनाती एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण समय से करा दिया जाए. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि असंगठित ग्राम पंचायतों के गठन के लिए कोई भी पद नियमानुसार कार्यवाही के अभाव में रिक्त न रहने पाये. उन्होंने बताया कि 12 जून 2021 को रिक्त 2 सदस्य जिला पंचायत, रिक्त 54 सदस्य क्षेत्र पंचायत, रिक्त 28 प्रधान ग्राम पंचायत एवं रिक्त 1,41,712 सदस्य ग्राम पंचायतों के निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ करने के लिए विगत 31 मई को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी की गयी थी.
निर्वाचन आयुक्त ने आदेश जारी किए
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से समस्त जिलाधिकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न कराने को लेकर निर्देश दिये. उन्होंने अपने निर्देशों में कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया का स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने में आम जनता का भी पूर्ण सहयोग मिल सके और मतदाता अपने मत का प्रयोग मतदान दिवस के दिन स्वतंत्र रूप कर सकें.
इसे भी पढ़ें- 21,448 पंचायतों में नहीं बनी 'गांव की सरकार'
6 जून से शुरू होगी चुनाव प्रक्रिया
निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत अधिसूचना के अनुसार आगामी 6 जून से निर्वाचन प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ प्रारम्भ होगी. इसके लिए विभागीय अधिकारियों की आवश्यकतानुसार बैठक और कर्मचारियों की तैनाती कर दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही की शिकायत साक्ष्य सहित प्राप्त हुई तो सम्बन्धित कार्मिकों के विरूद्ध जांच कराकर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी.
कानून व्यवस्था को बेहतर बनाये रखते हुए कराएं मतदान
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को पारदर्शिता एवं बेहतर कानून व्यवस्था के साथ सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारियों सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के कार्याें की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया. साथ ही कहा कि रिक्त पदों का निर्वाचन भी पूर्व की बेहतर ढंग से करायें.उन्होंने अपने निर्देशों मे यह भी कहा है कि स्थानीय स्तर पर संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु आवश्यकतानुसार पुलिस बल की तैनाती समय से अवश्य करा ली जाये. वीडियों कांफ्रेसिंग में संयुक्त निर्वाचन आयुक्त केके गुप्त एवं विशेष कार्याधिकारी एसके सिंह भी उपस्थित थे.