ETV Bharat / state

UP Polls 2022: 2012 से 2017 में डेढ़ फीसदी अधिक हुई थी वोटिंग, इस बार इतना कम हुआ मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और आखरी चरण का मतदान आज संपन्न हो गया. शाम 6 बजे तक करीब 55 फीसदी मतदान हुआ है. 2012 के सातवें चरण में 57.93 फीसदी मतदान तो 2017 के विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान में यह 59.56 फीसदी था.

etv bharat
UP Polls 2022
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 10:43 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 10:54 PM IST

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और आखरी चरण का मतदान आज संपन्न हो गया. शाम 6 बजे तक करीब 55 फीसदी मतदान हुआ है. इस आंकड़े में कुछ बढ़ोतरी भी हो सकती है. 2017 के सातवें चरण और 2012 विधानसभा चुनाव के सातवें चरण की तुलना करें तो तमाम तरह की सियासी तस्वीर नजर आती है. 2012 के सातवें चरण में 57.93 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हुआ तो यह आंकड़ा करीब डेढ़ फीसदी अधिक जा पहुंचा और मतदान 59.56 फीसदी हुआ था.

UP Polls 2022
UP Polls 2022

सातवें चरण में मिलने वाली दोनों विधानसभा चुनाव की सीटों पर तुलना करें तो तमाम तरह की सियासी उलटफेर देखने को मिल रही है. विधानसभा चुनाव 2012 के सातवें चरण में भाजपा को 4 सीट मिली थी.

यह भी पढ़ें- यूपी में समाप्त हुआ सात चरणों का मतदान, 76 जिलों के 4442 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम मशीन में कैद


विधानसभा चुनाव 2017 हुआ और डेढ़ फीसद अधिक मतदान हुआ तो उसमें बीजेपी ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि 2012 में सपा को 34 सीटें मिली थी. उस सपा को 2017 के सातवें चरण के चुनाव में मात्र 11 सीटें ही मिल पाईं थीं.

UP Polls 2022
UP Polls 2022

यूपी में सियासी परिवर्तन देखने को मिला विधानसभा चुनाव 2022 के आज हुए सातवें चरण के मतदान में जहां 6 बजे तक 55 फीसदी मतदान हुआ है. यह 2017 में हुए मतदान फीसदी से करीब साढ़े 4 फीसदी कम है. देखना दिलचस्प होगा कि इतने कम मतदान से क्या सियासी समीकरण होंगे. विधानसभा चुनाव 2017 के सातवें चरण में भाजपा को 29 सीट, सपा को 11 सीट, बसपा को 6 सीट, अपना दल को 4 सीट, सुभासपा को 3 सीट और निषाद पार्टी को एक सीट मिली थी.

2017 विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में सीटों की स्थिति

भाजपा 29
सपा 11
बसपा 06
अपना दल 04
सुभासपा 03
निषाद पार्टी 01

2012 विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में सीटों की स्थिति
सपा 34
भाजपा 04
अपना दल 01
बसपा 07
कांग्रेस 03
कौमी एकता दल 02
निर्दलीय 03

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और आखरी चरण का मतदान आज संपन्न हो गया. शाम 6 बजे तक करीब 55 फीसदी मतदान हुआ है. इस आंकड़े में कुछ बढ़ोतरी भी हो सकती है. 2017 के सातवें चरण और 2012 विधानसभा चुनाव के सातवें चरण की तुलना करें तो तमाम तरह की सियासी तस्वीर नजर आती है. 2012 के सातवें चरण में 57.93 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हुआ तो यह आंकड़ा करीब डेढ़ फीसदी अधिक जा पहुंचा और मतदान 59.56 फीसदी हुआ था.

UP Polls 2022
UP Polls 2022

सातवें चरण में मिलने वाली दोनों विधानसभा चुनाव की सीटों पर तुलना करें तो तमाम तरह की सियासी उलटफेर देखने को मिल रही है. विधानसभा चुनाव 2012 के सातवें चरण में भाजपा को 4 सीट मिली थी.

यह भी पढ़ें- यूपी में समाप्त हुआ सात चरणों का मतदान, 76 जिलों के 4442 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम मशीन में कैद


विधानसभा चुनाव 2017 हुआ और डेढ़ फीसद अधिक मतदान हुआ तो उसमें बीजेपी ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि 2012 में सपा को 34 सीटें मिली थी. उस सपा को 2017 के सातवें चरण के चुनाव में मात्र 11 सीटें ही मिल पाईं थीं.

UP Polls 2022
UP Polls 2022

यूपी में सियासी परिवर्तन देखने को मिला विधानसभा चुनाव 2022 के आज हुए सातवें चरण के मतदान में जहां 6 बजे तक 55 फीसदी मतदान हुआ है. यह 2017 में हुए मतदान फीसदी से करीब साढ़े 4 फीसदी कम है. देखना दिलचस्प होगा कि इतने कम मतदान से क्या सियासी समीकरण होंगे. विधानसभा चुनाव 2017 के सातवें चरण में भाजपा को 29 सीट, सपा को 11 सीट, बसपा को 6 सीट, अपना दल को 4 सीट, सुभासपा को 3 सीट और निषाद पार्टी को एक सीट मिली थी.

2017 विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में सीटों की स्थिति

भाजपा 29
सपा 11
बसपा 06
अपना दल 04
सुभासपा 03
निषाद पार्टी 01

2012 विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में सीटों की स्थिति
सपा 34
भाजपा 04
अपना दल 01
बसपा 07
कांग्रेस 03
कौमी एकता दल 02
निर्दलीय 03

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 7, 2022, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.