ETV Bharat / state

Elections 2022: सातवें चरण को मतदान जारी, कई मंत्रियों सहित विपक्षी नेताओं की दांव पर लगी प्रतिष्ठा - दुर्गा प्रसाद यादव

यूपी विधानसभा चुनाव की चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत आज सातवें व अंतिम चरण के चुनाव के लिए मतदान जारी है. आज नौ जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वहीं, इस चरण में 613 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. साथ ही आज कई मंत्रियों सहित कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है.

lucknow latest news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022  UP Assembly Elections 2022  यूपी का सियासी रण 2022  Elections 2022  सातवें चरण को मतदान जारी  विपक्षी नेताओं की दांव पर लगी प्रतिष्ठा  Voting continues for the seventh phase  seventh phase of UP assembly  UP assembly elections  विधानसभा चुनाव  आज सातवें व अंतिम चरण  योगी आदित्यनाथ सरकार  वाराणसी की दक्षिण विधानसभा सीट  डॉ. नीलकंठ तिवारी  मंत्री गिरीश चंद्र यादव  माफिया मुख्तार अंसारी  सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी  ओमप्रकाश राजभर  दुर्गा प्रसाद यादव  दिवंगत पारसनाथ यादव
lucknow latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 UP Assembly Elections 2022 यूपी का सियासी रण 2022 Elections 2022 सातवें चरण को मतदान जारी विपक्षी नेताओं की दांव पर लगी प्रतिष्ठा Voting continues for the seventh phase seventh phase of UP assembly UP assembly elections विधानसभा चुनाव आज सातवें व अंतिम चरण योगी आदित्यनाथ सरकार वाराणसी की दक्षिण विधानसभा सीट डॉ. नीलकंठ तिवारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव माफिया मुख्तार अंसारी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ओमप्रकाश राजभर दुर्गा प्रसाद यादव दिवंगत पारसनाथ यादव
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 7:01 AM IST

लखनऊ: विधानसभा चुनाव की चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत आज सातवें व अंतिम चरण के चुनाव के लिए मतदान जारी है. आज नौ जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वहीं, इस चरण में 613 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. साथ ही आज कई मंत्रियों सहित कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. आज सातवें व आखिरी चरण के चुनाव में योगी आदित्यनाथ सरकार के कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की दक्षिण विधानसभा सीट से डॉ. नीलकंठ तिवारी चुनावी मैदान में है तो वहीं वाराणसी शहर की उत्तरी सीट से मंत्री रवींद्र जायसवाल और शिवपुर सीट से योगी सरकार में मंत्री अनिल राजभर मैदान में हैं.

ऐसे में तमाम सीटों पर सरकार के मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने वाराणसी की इन सीटों पर जीत दर्ज करने को लेकर पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार किया था. इसी प्रकार जौनपुर की जौनपुर सदर सीट से मंत्री गिरीश चंद्र यादव चुनावी मैदान में हैं. इसी तरह मिर्जापुर की मड़िहान सीट से मंत्री रमाशंकर पटेल मैदान में हैं. इसके अलावा योगी सरकार में राज्य मंत्री डॉ. संगीता बलवंत भी चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में इन सभी मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022
यूपी विधानसभा चुनाव 2022

दांव पर इन विपक्षी नेताओं की साख

वहीं, योगी सरकार में मंत्री रहे और चुनाव की नोटिफिकेशन जारी होने के बाद भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान समाजवादी पार्टी के टिकट पर मऊ की घोषित सीट से चुनाव मैदान में हैं. ऐसे में इस बार चुनाव काफी रोचक बना हुआ है. पिछली बार भाजपा से चुनाव जीतने वाले दारा सिंह चौहान अबकी समाजवादी पार्टी की टिकट पर मैदान में हैं. इसी तरह सपा गठबंधन के अंतर्गत मऊ की सदर सीट से माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी चुनाव मैदान में हैं. इस बार माफिया मुख्तार अंसारी जेल में हैं और खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं और उनका बेटा अब्बास अंसारी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं.

इसे भी पढ़ें - UP Election 2022: सातवें चरण के चुनाव इन जिलों में, इस बार के चुनाव में ये खास....

इसके अलावा गाजीपुर की जहूराबाद सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर खुद चुनाव मैदान में हैं. सबसे खास बात यह है कि इस गाजीपुर की जहूराबाद सीट पर चुनाव काफी रोचक बना हुआ है. बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहीं शादाब फातिमा चुनाव लड़ रही हैं. पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं, क्योंकि शादाब फातिमा शिवपाल सिंह यादव की करीबी मानी जाती है, लेकिन जहुराबाद से सपा गठबंधन के अंतर्गत ओमप्रकाश राजभर चुनाव लड़ रहे हैं. जब समाजवादी पार्टी ने शादाब फातिमा को टिकट नहीं दिया तो वो बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ने का फैसला किया और चुनाव मैदान में हैं. वह ओमप्रकाश राजभर को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही हैं.

इसी तरह आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे दुर्गा प्रसाद यादव आजमगढ़ सदर सीट से चुनावी मैदान में हैं. आजमगढ़ की फूलपुर पवई सीट से पूर्व सांसद रमाकांत यादव चुनाव मैदान में है. वह भाजपा में थे और चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में शामिल हुए रमाकांत यादव भी बाहुबली छवि के माने जाते हैं और वह भाजपा से सांसद भी रहे हैं चुनाव से पहले वह समाजवादी पार्टी में शामिल हुए और अब चुनाव मैदान में हैं। इसी तरह गाजीपुर की जमानिया विधानसभा सीट से सपा सरकार में मंत्री रहे ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं मिर्जापुर की मिर्जापुर सदर सीट से कैलाश चौरसिया भी चुनाव मैदान में है। समाजवादी पार्टी की सरकार में कैलाश चौरसिया भी मंत्री रहे हैं जौनपुर की शाहगंज सीट से सपा सरकार में पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव उर्फ ललई यादव भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

आज सातवें चरण में जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे दिवंगत पारसनाथ यादव का बेटा लकी यादव चुनाव मैदान में है. इस सीट पर बाहुबली धनंजय सिंह जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर चुनाव मैदान में है और इस सीट पर भी चुनाव काफी रोचक बना हुआ है. भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से केपी सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि बहुजन समाज पार्टी ने शैलेंद्र यादव को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस पार्टी की तरफ से पुष्पा शुक्ला चुनाव लड़ रही हैं. वाराणसी की पिंडरा सीट से कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक अजय राय एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. अवधेश सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि सपा से राजीव कुमार सिंह हैं.

बता दे कि आज सातवें चरण के मतदान में 2.06 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1.09 करोड़ पुरुष, 97.08 लाख महिला और 1027 तृतीय लिंग के मतदाता हैं. वहीं, 383-चकिया (अ0जा0) (जनपद-चन्दौली) तथा 401-राबटर्सगंज (जनपद-सोनभद्र) एवं 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) (जनपद-सोनभद्र) विधान सभा क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक मतदेय स्थल पर होंगे, वे भी अपना मत डाल सकेंगे एवं शेष 51 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में जहां मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है. वहां जो मतदाता शाम 6 बजे तक मतदेय स्थलों पर रहेंगे, वे भी मत डाल सकेंगे.

इन 9 जिले में मतदान जारी

आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही एवं सोनभद्र

इन 54 विधानसभा सीटों पर मतदान

343-अतरौलिया, 344-गोपालपुर, 345-सगड़ी, 346-मुबारकपुर, 347-आज़मगढ़, 348-निज़ामाबाद, 349-फूलपुर-पवई, 350-दीदारगंज, 351-लालगंज (अ0जा0), 352-मेहनगर (अ0जा0), 353-मधुबन, 354-घोसी, 355-मुहम्मदाबाद-गोहना (अ0जा0), 356-मऊ, 364-बदलापुर, 365-शाहगंज, 366-जौनपुर, 367-मल्हनी, 368-मुंगरा बादशाहपुर, 369-मछलीशहर (अ0जा0), 370-मड़ियाहू, 371-जफराबाद शामिल हैं। इसी तरह 372-केराकत (अ0जा0), 373-जखनियां (अ0जा0), 374-सैदपुर (अ0जा0), 375-गाजीपुर, 376-जंगीपुर, 377-जहूराबाद, 378-मोहम्मदाबाद, 379-जमानिया, 380-मुगलसराय, 381-सकलडीहा, 382-सैयदराजा, 383-चकिया (अ0जा0),

384-पिण्ड्रा, 385-अजगरा (अ0जा0), 386-शिवपुर, 387-रोहनिया, 388-वाराणसी उत्तर, 389-वाराणसी दक्षिण, 390-वाराणसी कैन्टोनमेंट, 391-सेवापुरी, 392-भदोही, 393-ज्ञानपुर, 394-औराई (अ0जा0), 395-छानबे (अ0जा0), 396-मिर्जापुर, 397-मझवां, 398-चुनार, 399-मड़िहान, 400-घोरावल, 401-राबटर्सगंज, 402-ओबरा (अ0ज0जा0) एवं 403-दुद्धी (अ0ज0जा0)विधान सभा सीट शामिल हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: विधानसभा चुनाव की चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत आज सातवें व अंतिम चरण के चुनाव के लिए मतदान जारी है. आज नौ जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वहीं, इस चरण में 613 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. साथ ही आज कई मंत्रियों सहित कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. आज सातवें व आखिरी चरण के चुनाव में योगी आदित्यनाथ सरकार के कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की दक्षिण विधानसभा सीट से डॉ. नीलकंठ तिवारी चुनावी मैदान में है तो वहीं वाराणसी शहर की उत्तरी सीट से मंत्री रवींद्र जायसवाल और शिवपुर सीट से योगी सरकार में मंत्री अनिल राजभर मैदान में हैं.

ऐसे में तमाम सीटों पर सरकार के मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने वाराणसी की इन सीटों पर जीत दर्ज करने को लेकर पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार किया था. इसी प्रकार जौनपुर की जौनपुर सदर सीट से मंत्री गिरीश चंद्र यादव चुनावी मैदान में हैं. इसी तरह मिर्जापुर की मड़िहान सीट से मंत्री रमाशंकर पटेल मैदान में हैं. इसके अलावा योगी सरकार में राज्य मंत्री डॉ. संगीता बलवंत भी चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में इन सभी मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022
यूपी विधानसभा चुनाव 2022

दांव पर इन विपक्षी नेताओं की साख

वहीं, योगी सरकार में मंत्री रहे और चुनाव की नोटिफिकेशन जारी होने के बाद भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान समाजवादी पार्टी के टिकट पर मऊ की घोषित सीट से चुनाव मैदान में हैं. ऐसे में इस बार चुनाव काफी रोचक बना हुआ है. पिछली बार भाजपा से चुनाव जीतने वाले दारा सिंह चौहान अबकी समाजवादी पार्टी की टिकट पर मैदान में हैं. इसी तरह सपा गठबंधन के अंतर्गत मऊ की सदर सीट से माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी चुनाव मैदान में हैं. इस बार माफिया मुख्तार अंसारी जेल में हैं और खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं और उनका बेटा अब्बास अंसारी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं.

इसे भी पढ़ें - UP Election 2022: सातवें चरण के चुनाव इन जिलों में, इस बार के चुनाव में ये खास....

इसके अलावा गाजीपुर की जहूराबाद सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर खुद चुनाव मैदान में हैं. सबसे खास बात यह है कि इस गाजीपुर की जहूराबाद सीट पर चुनाव काफी रोचक बना हुआ है. बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहीं शादाब फातिमा चुनाव लड़ रही हैं. पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं, क्योंकि शादाब फातिमा शिवपाल सिंह यादव की करीबी मानी जाती है, लेकिन जहुराबाद से सपा गठबंधन के अंतर्गत ओमप्रकाश राजभर चुनाव लड़ रहे हैं. जब समाजवादी पार्टी ने शादाब फातिमा को टिकट नहीं दिया तो वो बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ने का फैसला किया और चुनाव मैदान में हैं. वह ओमप्रकाश राजभर को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही हैं.

इसी तरह आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे दुर्गा प्रसाद यादव आजमगढ़ सदर सीट से चुनावी मैदान में हैं. आजमगढ़ की फूलपुर पवई सीट से पूर्व सांसद रमाकांत यादव चुनाव मैदान में है. वह भाजपा में थे और चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में शामिल हुए रमाकांत यादव भी बाहुबली छवि के माने जाते हैं और वह भाजपा से सांसद भी रहे हैं चुनाव से पहले वह समाजवादी पार्टी में शामिल हुए और अब चुनाव मैदान में हैं। इसी तरह गाजीपुर की जमानिया विधानसभा सीट से सपा सरकार में मंत्री रहे ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं मिर्जापुर की मिर्जापुर सदर सीट से कैलाश चौरसिया भी चुनाव मैदान में है। समाजवादी पार्टी की सरकार में कैलाश चौरसिया भी मंत्री रहे हैं जौनपुर की शाहगंज सीट से सपा सरकार में पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव उर्फ ललई यादव भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

आज सातवें चरण में जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे दिवंगत पारसनाथ यादव का बेटा लकी यादव चुनाव मैदान में है. इस सीट पर बाहुबली धनंजय सिंह जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर चुनाव मैदान में है और इस सीट पर भी चुनाव काफी रोचक बना हुआ है. भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से केपी सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि बहुजन समाज पार्टी ने शैलेंद्र यादव को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस पार्टी की तरफ से पुष्पा शुक्ला चुनाव लड़ रही हैं. वाराणसी की पिंडरा सीट से कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक अजय राय एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. अवधेश सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि सपा से राजीव कुमार सिंह हैं.

बता दे कि आज सातवें चरण के मतदान में 2.06 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1.09 करोड़ पुरुष, 97.08 लाख महिला और 1027 तृतीय लिंग के मतदाता हैं. वहीं, 383-चकिया (अ0जा0) (जनपद-चन्दौली) तथा 401-राबटर्सगंज (जनपद-सोनभद्र) एवं 403-दुद्धी (अ0ज0जा0) (जनपद-सोनभद्र) विधान सभा क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक मतदेय स्थल पर होंगे, वे भी अपना मत डाल सकेंगे एवं शेष 51 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में जहां मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है. वहां जो मतदाता शाम 6 बजे तक मतदेय स्थलों पर रहेंगे, वे भी मत डाल सकेंगे.

इन 9 जिले में मतदान जारी

आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही एवं सोनभद्र

इन 54 विधानसभा सीटों पर मतदान

343-अतरौलिया, 344-गोपालपुर, 345-सगड़ी, 346-मुबारकपुर, 347-आज़मगढ़, 348-निज़ामाबाद, 349-फूलपुर-पवई, 350-दीदारगंज, 351-लालगंज (अ0जा0), 352-मेहनगर (अ0जा0), 353-मधुबन, 354-घोसी, 355-मुहम्मदाबाद-गोहना (अ0जा0), 356-मऊ, 364-बदलापुर, 365-शाहगंज, 366-जौनपुर, 367-मल्हनी, 368-मुंगरा बादशाहपुर, 369-मछलीशहर (अ0जा0), 370-मड़ियाहू, 371-जफराबाद शामिल हैं। इसी तरह 372-केराकत (अ0जा0), 373-जखनियां (अ0जा0), 374-सैदपुर (अ0जा0), 375-गाजीपुर, 376-जंगीपुर, 377-जहूराबाद, 378-मोहम्मदाबाद, 379-जमानिया, 380-मुगलसराय, 381-सकलडीहा, 382-सैयदराजा, 383-चकिया (अ0जा0),

384-पिण्ड्रा, 385-अजगरा (अ0जा0), 386-शिवपुर, 387-रोहनिया, 388-वाराणसी उत्तर, 389-वाराणसी दक्षिण, 390-वाराणसी कैन्टोनमेंट, 391-सेवापुरी, 392-भदोही, 393-ज्ञानपुर, 394-औराई (अ0जा0), 395-छानबे (अ0जा0), 396-मिर्जापुर, 397-मझवां, 398-चुनार, 399-मड़िहान, 400-घोरावल, 401-राबटर्सगंज, 402-ओबरा (अ0ज0जा0) एवं 403-दुद्धी (अ0ज0जा0)विधान सभा सीट शामिल हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.