सुलतानपुर: निर्वाचन कार्य में लगाई गई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पुलिसकर्मियों ने पोलिंग बूथ से बाहर का रास्ता दिखा दिया. गुस्से में आई कार्यकत्रियों ने मतदान शुरू होने के 1 घंटे बाद ही मॉडल मतदान बूथ के बाहर जबरदस्त हंगामा काटा है. निर्वाचन कार्य के बहिष्कार की चेतावनी देते हुए पुलिसकर्मियों पर दबंगई का आरोप लगाया है.
सुलतानपुर जिला मुख्यालय पर केश कुमारी इंटर कॉलेज को मॉडल बूथ बनाया गया है. यहां पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को व्यवस्था के लिए लगाया गया है जिससे जिन नागरिकों को अपनी पर्ची ढूंढने में समस्या हो या वोटर लिस्ट से संबंधित किसी भी तकलीफ के निदान के लिए इन्हें दिशा निर्देश दिए गए थे पुलिसकर्मियों ने मतदान शुरू होने के साथ ही इन्हें बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया. जिस पर महिला आंगनवाड़ी कार्यकत्री भड़क उठी और रोड पर चिल्लाना शुरू कर दिया. हंगामा और बवाल के बीच अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ इस दौरान सड़क पर नागरिकों का मजमा लगते देखा गया.