लखनऊ: लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर हजरतगंज में वोटिंग कार्निवाल का आयोजन किया गया. इस आयोजन में तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया. इस दौरान यहां सेल्फी प्वाइंट भी बनाये गए हैं.
डीएम ने युवाओं को दिया संदेश
- डीएम कौशल राज शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन मतदाताओं को जागरूक करने के लिए किया जा रहा है.
- कार्यक्रम के माध्यम से हम युवाओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं, जिससे वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी की जा सके.
- मतदान के माहौल को मनोरंजनपूर्ण बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तमाम प्रयास किए गए हैं.
- इससे पहले भी लखनऊ के वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया है.
युवाओं की जिम्मेदारी सिर्फ अपना वोट करने तक सीमित नहीं है. युवाओं को अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए अपने परिवार व अन्य लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करना चाहिए. अगर युवा ऐसा करेंगे तो लखनऊ वोटिंग प्रतिशत के मामले में नंबर वन जिले के तौर पर उभर कर सामने आएगा.
- कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी