लखनऊ: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल दिशा-निर्देशन में लोक निर्माण विभाग मुख्यालय में भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के नाम से भव्य और आकर्षक द्वार का निर्माण कराया जा रहा है. इसी के साथ ही साथ मल्टी लेवल पार्किंग बाउंड्रीवॉल का भी निर्माण पूरी गतिशीलता के साथ चल रहा है.
उप मुख्यमंत्री ने किया था शिलान्यास
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस (इंजीनियर्स-डे) पर 15 सितंबर 2020 को विश्वेश्वरैया द्वार और मल्टी लेवल पार्किंग का शिलान्यास किया था. इसका कार्य तेजी से चल रहा है. लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्य उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड इकाई-21 द्वारा कराया जा रहा है. मल्टी लेवल पार्किंग परियोजना की स्वीकृत लागत 1893.97 लाख रुपये है. इसमें लोअर ग्राउंड फ्लोर,अपर ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर और टैरस फ्लोर का निर्माण कराया जा रहा है. इसमें 239 नग चार पहिया वाहनों की पार्किंग का प्रावधान किया गया है. इसके अतिरिक्त दो पहिया वाहनों की भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
कराया जा रहा बाउंड्रीवॉल का निर्माण
मल्टी लेवल पार्किंग के साथ-साथ ही लोक निर्माण विभाग परिसर में विश्वेश्वरैया द्वार और बाउंड्रीवॉल का निर्माण भी कराया जा रहा है. इस परियोजना की स्वीकृत लागत 108.68 लाख रुपये है. विश्वेश्वरैया द्वार, बाउंड्रीवॉल के साथ-साथ अन्य कार्यों का भी इस परियोजना में प्रावधान किया गया है. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि परियोजना को निर्धारित समय सीमा के अंदर अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए. साथ ही इसका लगातार अनुश्रवण और समीक्षा की जाए. कार्यों की गुणवत्ता और मानकों पर विशेष रूप से नजर रखी जाए.