लखनऊ: राजधानी लखनऊ के बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर संयोजक और सेक्टर प्रभारियों के लिये शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये भारतीय जनता पार्टी ने प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया. प्रशिक्षण वर्ग में पार्टी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रद्युम्न कुमार ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. इसका आयोजन पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी की अध्यक्षता में किया गया.
राजधानी लखनऊ के बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारियों का प्रशिक्षण वर्ग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया. डेढ़ घंटे के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रद्युम्न कुमार ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी वैचारिक पार्टी है. यह विचारधारा आधारित पार्टी समाज के सभी वर्गों के हितों के लिए योजनाएं बनाकर उस पर काम करती है. भाजपा की सरकार समाज के लिए और देश की उन्नति के लिए काम कर रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सभी योजनाएं लोगों के हितों के लिए ही हैं. उसमें किसी विशेष वर्ग या जाति को लाभ न पहुंचा कर समाज के सभी वर्गों के लोग लाभान्वित हो रहे हैं.
जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी ने सेक्टर संयोजकों और सेक्टर प्रभारियों को आगामी सेवा सप्ताह के माध्यम से चलाए जा रहे पार्टी के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी के सभी कार्यक्रम कार्यकर्ताओं के बल पर सफलतापूर्वक किए जाएंगे और आगामी सभी चुनावों को पार्टी जीतेगी.
बीकेटी विधानसभा के सभी सेक्टर संयोजक सेक्टर प्रभारी पार्टी की इस वर्चुअल बैठक में आनलाइन जुड़े. जिलाध्यक्ष ने इस कार्यक्रम में दो अक्टूबर से पार्टी द्वारा चलाये जाने वाले सेवा सप्ताह में पार्टी के पदाधिकारियों के कार्यक्रम तय कर दिये हैं. सेवा सप्ताह के दौरान जिसको जो दायित्व सौंपा गया है, वह उसमें अपना योगदान देगा.
विवेक सिंह, प्रभारी, जिला आईटी सेल